
एमसी स्टैन के कॉन्सर्ट में करणी सेना का हंगामा, जानिए पूरा मामला
क्या है खबर?
'बिग बॉस' से मशहूर हुए रैपर एमसी स्टैन शुक्रवार को मुसीबत में फंस गए।
स्टैन मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कॉन्सर्ट में प्रस्तुति दे रहे थे, तभी वहां करणी सेना ने हंगामा शुरू कर दिया। वे नारे लगाने लगे और मंच पर भी पहुंच गए।
हंगामा बढ़ता देख एमसी स्टैन को मंच छोड़ना पड़ा और यह इवेंट रद्द कर दिया गया। हंगामे के बाद पुलिस को आकर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
मामला
स्टैन की पिटाई की धमकी
स्टैन ने इस महीने की शुरुआत में 'एमसी स्टैन हस्ती का बस्ती' नाम का देशव्यापी टूर शुरु किया था। इसी टूर के तहत इंदौर में उनके कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ था।
आजतक की खबर के अनुसार करणी सेना के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान वे 'जय श्रीराम' के नारे भी लगाते रहे।
करणी सेना ने यह भी धमकी दी है कि स्टैन जहां मिलेंगे, वहीं उनकी पिटाई होगी।
बयान
पहले भी कहा था, गालियां नहीं चलेंगी- करणी सेना
करणी सेना एक कार्यकर्ता ने कहा कि देश की संस्कृति के खिलाफ कुछ भी नहीं चलेगा। उन्होंने पहले भी हिदायत दी थी कि अगर इंदौर में शो करना है तो गालियों से परहेज करना पड़ेगा, लेकिन वह नहीं मानें। इसलिए उन्होंने इसका विरोध किया।
कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि स्टैन युवा पीढ़ी के दिमाग में गंदगी डाल रहे हैं।
विरोधाभास यह है कि गालियों के लिए स्टैन का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने ही स्टैन पर खूब गालियां बरसाईं।
टूर
इन जगहों पर होने हैं स्टैन के कॉन्सर्ट
करणी सेना के इस हंगामे पर सोशल मीडिया पर स्टैन के प्रशंसकों का गुस्सा फूट पड़ा।
उनका सवाल है कि देसी हिप हॉप के किसी और कलाकार ने अब तक स्टैन के समर्थन में कोई बात क्यों नहीं की। स्टैन को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है।
बता दें, इंदौर के बाद स्टैन का कॉन्सर्ट नागपुर में होना है। इसके बाद अप्रैल में वह अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता और दिल्ली में शो करेंगे।
लोकप्रियता
बिग बॉस से देशभर में लोकप्रिय हुए स्टैन
स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है और स्टेज पर उन्हें स्टैन नाम से जाना जाता है।
स्टैन देसी रैप के लिए जाने जाते हैं। उनका पहला गाना 'वाटा' यूट्यूब चैनल पर 2018 में रिलीज हुआ था।
खास बात यह है कि पहले ही गाने से स्टैन को काफी शोहरत मिली थी।
'बिग बॉस 16' से स्टैन ने देशभर का एक अलग प्रशंसक वर्ग हासिल किया और उनकी लोकप्रियता शिखर पर पहुंची। वह इस सीजन के विजेता भी बने।