एमसी स्टैन के इस पोस्ट ने बढ़ाई प्रशंसकों की चिंता, पूछा- ऐसी दुआ क्यों मांगी?
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' के विजेता और रैपर एमसी स्टैन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा कर प्रशंसकों को चिंता में डाल दिया है।
रैपर ने अल्लाह से 'मौत' की प्रार्थना की है। उन्होंने लिखा, 'या अल्लाह, बस मौत दे।'
कुछ ही समय में स्टैन का यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिसमें रैपर के प्रशंसकों ने उनके लिए चिंता व्यक्त की।
अभी तक रैपर ने यह स्पष्टीकरण नहीं दिया कि उन्होंने यह नोट क्यों पोस्ट किया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
ya allah Bas mehfeel de 🤲🏻#MCStan pic.twitter.com/fvDiIlF8wM
— ₹|𝙨𝙩𝙭𝙣𝙫𝙚𝙧𝙨𝙚|₹ (@stxnverse) May 23, 2024
स्टैन
कार्यक्रमों से भी दूर हैं स्टैन
एक यूजर ने पूछा, 'भाई क्या हो गया?' जबकि दूसरे ने लिखा, 'मत करो ना अपने फैंस लोगों का सोचो।'
एक और यूजर ने लिखा, 'जिंदगी में उतार-चढ़ाव तो लगे रहते हैं। मौत किसी भी परेशानी का हल तो नहीं है।'
मालूम हो कि स्टैन पिछले कुछ समय से कम ही दिखाई दे रहे हैं और हाल ही में उन्हें पार्टियों और कार्यक्रमों में भी नहीं देखा गया है, जहां पहले रैपर नियमित रूप से जाते थे।