
एमसी स्टैन का यूट्यूब चैनल हुआ हैक, नोट साझा कर दी स्कैम की जानकारी
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' के विजेता और मशहूर रैपर एमसी स्टैन का यूट्यूब चैनल कुछ अज्ञात लोगों ने हैक कर लिया है। उन्होंने हाल ही में एक नोट साझा कर अपने प्रशंसकों को स्कैम की जानकारी दी है।
स्टैन ने यूट्यूब इंडिया से अपने चैनल के लिए मदद की गुहार लगाई है। उनके प्लेटफॉर्म पर 90 लाख से अधिक अधिक फॉलोअर्स हैं।
स्टैन ने अपने प्रशंसकों को उनके यूट्यूब पेज पर फेक लिंक पर क्लिक करने के खिलाफ चेतावनी दी है।
स्टैन
प्रशंसकों से की सावधान रहने की विनती
स्टैन ने लिखा, 'किसने तो यूट्यूब हैक किया है क्या मालूम क्या सीन यार। सब्र करो थोड़ा। यूट्यूब इंडिया मेरा यूट्यूब चैनल हैक हो गया है।'
रैपर ने एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसमें उनके हैक किए गए चैनल पर बिटकॉइन कमाई से संबंधित एक QR कोड फ्लैश करते देखा जा सकता है।
उन्होंने प्रशंसकों को सावधान करते हुए कहा, 'QR कोड स्कैन मत करना और किसी लिंक पर जाना मत क्लिक मत करना, कुछ भी घोटाला हो सकता है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#MCStan @YouTubeIndia @YouTube @YouTubeIndia pic.twitter.com/lbPrvx0xgy
— Azru Ddeen (@DdeenAzru) March 12, 2024