MX प्लेयर पर मुफ्त में देखें ये क्राइम थ्रिलर सीरीज, स्क्रीन से हट नहीं पाएगी नजर
क्या है खबर?
कुछ लोग क्राइम थ्रिलर कंटेट के बहुत शौकीन होते हैं। वे फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज भी ऐसी ही देखते हैं, जो सस्पेंस से लबरेज हो।
अगर आप भी किसी ऐसी सीरीज की तलाश में हैं, जिसमें क्राइम और रोमांच का जबरदस्त तड़का लगा हो तो यह खबर आपके लिए है।
हम आपको बताएंगे MX प्लेयर पर मौजूद कुछ ऐसी बेहतरीन क्राइम थ्रिलर सीरीज के बारे में, जिनका लुत्फ आप मुफ्त में उठा सकते हैं।
#1
'मत्स्य कांड'
रवि दुबे , जोया अफरोज , पीयूष मिश्रा और रवि किशन जैसे कलाकारों से सजी इस सीरीज की न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों ने भी जमकर तारीफ की।
टीवी पर एंकरिंग और एक्टिंग करते रहे रवि दुबे ने इस सीरीज में दिखाया है कि हुनर भले हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खेमेबाजी का शिकार होता रहे, लेकिन OTT का लोकतंत्र अब आज नहीं तो कल काबिल कलाकारों का दमखम उनके प्रशंसकों तक पहुंचा ही देगा।
#2
'आश्रम'
बॉबी देओल ने इस सीरीज से OTT पर कदम रखा था।। प्रकाश झा के निर्देशन में बनी MX प्लेयर की इस सीरीज में वह बाबा निराला काशीपुर वाले के किरदार में नजर आए।
इसकी सबसे खास बात है प्रकाश की राजनीतिक और जातिगत समझ। वह इससे पहले भी 'आरक्षण' और 'अपहरण' जैसी फिल्माें में इसका उदाहरण दे चुके हैं।
उन्होंने बताया है कि कैसे सामाजिक रूप से पिछड़े और प्रताड़ित लोगों को बाबा अपने जाल में आसानी से फंसाते हैं।
#3
'भौकाल'
यह वेब सीरीज IPS नवनीत सिकेरा की जिंदगी पर आधारित है। नवनीत की कहानी ही इतनी रोचक है, जिस वजह इसे देखा जा सकता है।
उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत नवनीत अबतक 50 से अधिक एंकाउंटर कर चुके हैं।
इस सीरीज में उनके इंजीनियर बनने से लेकर पुलिस बनने तक की कहानी दिखाई गई है।
टीवी धाराविक में शिव का किरदार निभा चुके अभिनेता मोहित रैना ने इस सीरीज में नवनीत का किरदार निभाया और दर्शकों का दिल जीत लिया।
#4 और #5
'रक्तांचल' और 'धारावी बैंक'
'रक्तांचल' को MX प्लेयर पर खूब देखा गया है। इसमें एक माफिया गैंग को दिखाया गया है। 'रक्तांचल' की कहानी 1984 से शुरू होती है जब गांव के सीधे-सादे और IAS बनने की इच्छा रखने वाले विजय सिंह (क्रांति प्रकाश झा) के पिता की हत्या गैंगस्टर वसीम खान (निकितन धीर) के गुंडे कर देते हैं।
उधर 'धारावी बैंक' की कहानी भी रोमांच से लबरेज है। यह सुनील शेट्टी की पहली वेब सीरीज है। विवेक ओबेरॉय भी इसका हिस्सा हैं।