क्या शो में अर्चना की कंपनी से खुश नहीं है कपिल, चाहते हैं सिद्दू की वापसी?
कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है। कपिल का बॉलीवुड सेलीब्रिटीज़ के साथ मजाकिया अंदाज शो में पिछले कुछ समय में हुए बदलाव के कारण भी लोगों को भा रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं लाफ्टर मास्टर नवजोत सिंह सिद्दू की। मालूम हो कि शो में अर्चना पूरण सिंह ने सिद्दू को रिप्लेस किया है। ऐसे में कपिल और उनकी टीम द्वारा अक्सर अर्चना का मजाक उड़ाया जाता है।
कपिल के शो में पहुंची थी 'मरजावां' की स्टारकास्ट
दरअसल, रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रकुुल प्रीत सिंह कपिल के शो पर अपनी फिल्म 'मरजावां' प्रमोट करने पहुंचे थे। इस दौरान एक बार फिर कपिल ने अर्चना का मजाक उड़ाने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया।
रकुल को अर्चना ने बताया कपिल की बहन
एपिसोड के दौरान रकुल से बात करते हुए कपिल ने कहा कि इस समय जो रकुल हैं और जिन्हें वह पहले जानते थे दोनों में काफी अंतर आ चुका है। इस बात को सुनकर जहां रकुल हंसने लगी तो वहीं अर्चना ने कपिल की टांग खींचनी चाही। कॉमेडियन को अर्चना ने चिढ़ाते हुए कहा कि रकुल, कपिल की बड़ी बहन हैं जो अब बड़ी हो गईं हैं। इसका कपिल ने भी मजेदार जवाब दिया।
शो में सिद्दू को मिस करते हैं कपिल
इस पर कपिल ने कहा कि वह अर्चना की शिकायत अपने प्यारे नवजोत सिंह सिद्दू से कर देंगे। बता दें कि कपिल यही नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा कि वह शो में सिद्दू की कंपनी को काफी मिस करते हैं और शो में उनके बिना एक खालीपन सा है। कपिल के इस कमेंट से अर्चना पूरी तरह से आश्चर्यचकित दिखाईं दीं। इसके बाद अर्चना ने कोई जवाब भी नहीं दिया।
क्या शो में सिद्दू की वापसी के संकेत दे रहे हैं कपिल?
हालांकि इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि शायद कपिल, शो में सिद्दू की वापसी के संकेत दे रहे हों? एक संभावना ये भी हो सकती है कि अर्चना की कंपनी को कपिल शो में पसंद नहीं कर रहे हैं। कपिल के दिमाग में क्या चल रहा है ये तो वही बता सकते हैं। लेकिन हम आशा करते हैं कि वह खुश रहें और अपने अद्भुत अंदाज से हमें हंसाते रहें।