Page Loader
मानुषी छिल्लर के हाथ एक और प्रोजेक्ट, यशराज की फिल्म में इस अभिनेता संग आएंगी नजर

मानुषी छिल्लर के हाथ एक और प्रोजेक्ट, यशराज की फिल्म में इस अभिनेता संग आएंगी नजर

Apr 07, 2019
01:21 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में फिल्में मिलना आसान नहीं होता, लेकिन फराह खान की फिल्म से डेब्यू करने जा रहीं मानुषी छिल्लर का सफर आसान नज़र आ रहा है। अब खबरें हैं कि मानुषी की झोली में एक और फिल्म आ गई है। फिल्म को मनीष शर्मा डायरेक्ट करने वाले हैं। मानुषी, यशराज फिल्मम्स की अगली फिल्म में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में मानुषी के अपोजिट 'गली बॉय', रणवीर सिंह नज़र आने वाले हैं।

फिल्म

'83' की शूटिंग में व्यस्त हैं रणवीर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह और मानुषी चिल्लर को यशराज फिल्म्स की आगामी फिल्म के लिए कास्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक अभी रणवीर और मानुषी की फिल्म की शूटिंग में अभी वक्त लगने वाला है। चूंकि इस समय रणवीर सिंह '83' की शूटिंग कर रहे हैं जबकि मानुषी अपनी डेब्यू फिल्म की तैयारियों में जुटी हुई हैं। ऐसे में अपने-अपने प्रोजेक्ट्स खत्म करने के बाद दोनों फिल्म की शूटिंग करेंगे।

रोल

'83' में कपिल देव का किरदार निभा रहे रणवीर

रणवीर सिंह, कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म '83' मेंं कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। इसकी कहानी 1983 के दौरेे की है, जब क्रिकेट में भारत ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था। '83' को मधु मंटेना और विष्णु इंदुरी प्रोड्यूस कर रहे हैं। '83' तीन भाषाओं में शूट की जा रही है। फिल्म में रणवीर हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी डॉयलाग बोलते नज़र आएंगे। फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ होगी।

जानकारी

फराह खान कर रहीं मानुषी को लॉन्च

फिल्म मेकर फराह, मानुषी को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रही हैं। मानुषी ने प्रोजेक्ट पर काम करना भी शुरू कर दिया है। बता दें कि पहले खबरें थीं कि मानुषी, धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर में बन रही फिल्म से डेब्यू करेंगी।

विज्ञापन

पहले भी रणवीर-मानुषी साथ कर चुके हैं काम

ये पहला मौका नहीं है जब मानुषी, रणवीर के साथ काम करने जा रही हैं। बता दें कि पिछले साल मानुषी, रणवीर के साथ एक टीवी विज्ञापन में नज़र आ चुकीं हैं। इसमें मानुषी की एक्टिंग को सराहा गया था। जहां मानुषी की यशराज फिल्म्स के साथ यह पहली फिल्म है वहीं रणवीर पहले भी यशराज के साथ काम कर चुके हैं। रणवीर की 'बेफिक्रे', यशराज बैनर तले ही बनी थी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

विज्ञापन मे साथ मानुषी और रणवीर