'अलीबाबा' को मिली नई 'मरियम', तुनिषा शर्मा की जगह मनुल चुडसामा निभाएंगी किरदार
पिछले साल टीवी शो 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' मुख्य अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या की वजह से चर्चा में था। तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप अभिनेता शीजान खान पर लगा था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद इस शो के भविष्य को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं थीं। हालांकि, शो अब नए सिरे से शुरू हो चुका है और शो को नई 'मरियम' मिल गई है। तुनिषा की जगह अब अभिनेत्री मनुल चुडसामा यह किरदार निभाएंगी।
तुनिषा को रिप्लेस करने पर यह बोलीं मनुल
ई टाइम्स से बातचीत में मनुल ने तुनिषा को रिप्लेस करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "रिप्लेस इसके लिए सही शब्द नहीं है। मैं तुनिषा को रिप्लेस नहीं कर रही हूं, बल्कि इस किरदार के एक नए पक्ष को लेकर आ रही हूं। मैं तुनिषा की जगह कभी नहीं ले सकती, उन्होंने शो में बेहतरीन काम किया था। मैं उम्मीद करती हूं लोग हमें भी उतना ही प्यार देंगे, जैसे शो को पहले देते थे।"
शो का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं मनुल
मनुल ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है। मुख्य भूमिका निभाने के तनाव पर उन्होंने कहा कि वह इससे पहले भी मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं, इसलिए वह इससे सहज हैं। उन्होंने कहा, "मुझे इस शो के लिए चुना गया, इसके लिए मैं कृतज्ञ हूं। शो का हिस्सा होकर अद्भुत महसूस हो रहा है। मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं, मैंने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है।"
इन टीवी शो में नजर आ चुकी हैं मनुल
मनुल ने स्टार भारत के शो 'एक थी रानी एक था रावण' से टीवी में कदम रखा था। वह पिछली बार दंगल टीवी के शो 'बृज के गोपाल' में राधा के किरदार में नजर आई थीं। यह शो कम रेटिंग की वजह से जल्द ही बंद हो गया था, लेकिन मनुल को इस शो ने नई पहचान दिलाई थी। वह लोकप्रिय शो 'तेनालीरामा' में राजकुमारी आम्रपाली के किरदार में नजर आ चुकी हैं।
सारे उतार-चढ़ाव के बाद पटरी पर लौटा शो
तुनिषा की आत्महत्या और शीजान की गिरफ्तारी के बाद शो के सेट को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था। तब शूटिंग के लिए एक अस्थाई सेट बनाया गया था। हालांकि अब कलाकार पुराने सेट पर लौट आए हैं और शो नए अवतार में 'अलीबाबा: एक अंदाज अनदेखा' के रूप में शुरू हो रहा है। कुछ दिन पहले ही शीजान की की जगह अभिनेता अभिषेक निगम को लिया गया था। अब शो को नई मरियम भी मिल गई है।
शो के सेट पर तुनिषा ने की थी आत्महत्या
24 दिसंबर को तुनिषा शर्मा ने शो के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। घटना के कुछ दिन पहले ही तुनिषा और शीजान का ब्रेकअप हुआ था। तुनिषा की मां की शिकायत पर शीजान को गिरफ्तार किया गया था। शीजान पर कई संगीन आरोप लगे थे। उधर, शीजान की बहनें फलक और शफक नाज लगातार अपने भाई के सपोर्ट में बयान दे रही थीं। शीजान फिलहाल जेल में हैं और जमानत का इंतजार कर रहे हैं।