
फिल्म 'इमरजेंसी' को मिला मनोज मुंतशिर का समर्थन, बोले- कंगना रनौत को अदालत ले जाओ
क्या है खबर?
पिछले लंबे वक्त से कंगना रनौत अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
उनकी यह फिल्म विवादों से घिरी हुई है, जिसके चलते इसकी रिलीज भी टल गई है। दरअसल, सिख समुदाय फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है।
अब 'इमरजेंसी' को जाने-माने कवि और लेखक मनोज मुंतशिर का साथ मिला है।
कंगना ने मनोज का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अभिव्यक्ति की आजादी पर बात करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो
कंगना ने साझा किया मनोज का वीडियो
मनोज ने कहा, "फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी, क्योंकि इसे सर्टिफिकेट नहीं मिला। अच्छी बात है, लेकिन ये सर्टिफिकेट का खेल आधा-अधूरा क्यों खेला जा रहा है, पूरा खेलना चाहिए। हमने एक और सर्टिफिकेट छीन लेना चाहिए कि हम अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान करने वाले लोग हैं। छोड़िए ये महानता का ढोंग, एक फिल्म तो हमसे बर्दाश्त हो नहीं रही, अभिव्यक्ति की आजादी की बात करते हैं।'
मनोज का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
अपील
मनोज ने लोगों से की फिल्म देखने की अपील
मनोज ने 'इमरजेंसी' के सिख-विरोधी होने के तमाम आरोपों को खारिज करते हुए सिखों के सैंकड़ों सालों के गौरवशाली इतिहास के बारे में बात की।
उन्होंने कहा, "लोगों को पहले इस फिल्म को देखना चाहिए, फिर अपनी राय बनानी चाहिए और कुछ आपत्तिजनक लगे तो अदालत जाना चाहिए। कंगना से आपको जो भी शिकायते हैं, उन्हें अदालतों में ले जाइए, उनका फैसला कानून करेगा।"
बता दें कि मनोज ने फिल्म 'इमरजेंसी' के गाने लिखे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Emergency vs Freedom Of Expression! #Emergency #KanganaRanaut #FreedomofExpression #ManojMuntashir #ManojMuntashirShukla pic.twitter.com/UYfUvpNvsV
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) September 2, 2024