अक्षय कुमार पर फूटा थिएटर मालिक मनोज देसाई का गुस्सा, कपिल शर्मा को लिया आड़े हाथ
थिएटर मालिक और जाने-माने फिल्म निर्माता मनोज देसाई अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं। हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार को बार-बार कपिल शर्मा के शो में जाने पर फटकार लगाई है। उन्होंने न सिर्फ अक्षय को लताड़ा, बल्कि कपिल के बारे में भी खूब बुरा-भला कहा। हालांकि, जिस तरह की बातें देसाई ने बोली हैं, इससे कपिल और अक्षय के प्रशंसकों का पारा चढ़ सकता है। आइए जानते हैं क्या कुछ बोले देसाई।
देसाई को सुननी पड़ रहीं लोगों से गालियां
अक्षय की पिछली फिल्में फ्लॉप रही हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'सेल्फी' का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ है। अब फिल्म निर्माता और गेयटी गैलेक्सी के मालिक मनोज देसाई ने हाल ही में इस पर खुलकर बात की। फिल्मी फीवर से देसाई ने कहा, "सेल्फी तो उड़ गई पहले दो-तीन दिन में। आपकी सब फिल्में देख इतनी खुश होती थी। बहुत दुख होता है मुझे। पब्लिक गाली देकर जा रही है मुझे 'सेल्फी' के कारण।"
लोगों का बेवकूफ बना रहा कपिल- मनोज देसाई
देसाई ने कहा, "मेरे जाननेवाले कह रहे हैं कि क्या पिक्चर लगाई देसाई साहब? इससे अच्छा तो शाहिद-करीना की 'जब वी मेट' लगा देते, जो दोबारा रिलीज होकर भी बढ़िया कमाई कर रही है। अक्षय आपको सोचना चाहिए आप कहां हैं?" उन्होंने कहा, "उस कपिल के शो में आप परसो गए थे। बार-बार उसके शो में जाकर आपको मिल क्या रहा है? वो तो अपना शो चला रहा है, उसे पब्लिक को बेवकूफ बनाना है, पब्लिक को हंसाना है।"
"आपको समझ क्यों नहीं आ रहा है?"
देसाई ने कहा, "आपका कुछ उसके शो में निवेश है? वो तो सलमान खान का शो है। मेरी जनता ने कितना बार मुझसे बोला कि अक्षय बार-बार कपिल के शो में दिख जाते हैं, उनको शोभा देता है? अब मैं आपसे पूछता हूं, आपको शोभा देता है?" वह बोले, "कभी कपिल तुम्हारी तारीफ करता है, कभी कचरा करता है। ये आपको शोभा देता है? कमाल कर रहे हो। क्या हो गया है? आखिर आपको समझ क्यों नहीं आ रहा है?"
न्यूजबाइट्स प्लस
बात करें मनोज की तो वह श्रीदेवी अभिनीत सुपरहिट फिल्म 'खुदा गवाह' के निर्माता रहे हैं। वह फिल्म 'मेजर साहब' और 'तेरे मेरे सपने' का हिस्सा रहे। देसाई एक फिल्म एग्जिबिटर और मुंबई के प्रतिष्ठित सिनेमा मराठा मंदिर और G7 मल्टीप्लेक्स के मालिक भी हैं।
पहले वीकेंड में बस 10 करोड़ रुपये जुटा पाई 'सेल्फी'
'सेल्फी' अपने पहले वीकेंड में महज 10 करोड़ रुपये जुटा पाई। फिल्म का बजट 100 से 130 करोड़ रुपये के बीच है। पिछले दिनों अक्षय ने अपनी फ्लॉप फिल्मों की जिम्मेदारी खुद पर लेकर कहा था कि वह दर्शकों की नब्ज पकड़ने से चूक रहे हैं। अक्षय इस फिल्म में एक सुपरस्टार बने हैं। 'सेल्फी' हिट मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक है। राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी।