
मनोज बाजपेयी ने शुरू की 'द फैमिली मैन 3' की शूटिंग, श्रीकांत बन लौट रहे अभिनेता
क्या है खबर?
मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भैया जी' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान अपूर्व सिंह कार्की को सौंपी गई है।
इस फिल्म के जरिए मनोज बतौर निर्माता अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह फिल्म आगामी 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'भैया जी' की रिलीज से पहले मनोज ने अपनी चर्चित वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है।
द फैमिली मैन 3
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी वेब सीरीज
'द फैमिली मैन 3' में श्रीकांत तिवारी बन मनोज एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। इसका निर्देशन राज और डीके ने किया है।
यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
'द फैमिली मैन 3' में मनोज की जोड़ी प्रियामणि के साथ बनी है।
शारिब हाशमी, नीरज माधव, सामंथा रुथ प्रभु, शरद केलकर और पवन चोपड़ा भी इस सीरीज का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#TFM3W???
— prime video IN (@PrimeVideoIN) May 6, 2024
us: shoot begins 🎬☺️
drop your excitement 👇#TheFamilyManOnPrime@BajpayeeManoj @rajndk @sumank #PriyaMani @sharibhashmi @ashleshaat @VedantSinha0218 pic.twitter.com/D1lxUfxxmK