मनोज बाजपेयी बोले- लोग मुझे कहते थे तुम ना हीरो लगते हो ना विलेन
मनोज बाजपेयी अपने उम्दा प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता जिस भी किरदार को पर्दे पर निभाते हैं, उसमें खुद को बखूबी ढाल लेते हैं। इन दिनों बाजपेयी अपनी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा जा रहा है। इसी बीच अब अभिनेता ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें लुक्स के चलते कई बार रिजेक्ट किया गया था।
अभिनेता ने किया संघर्ष के दिनों को याद
इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में बाजपेयी ने मुंबई में अपने संघर्ष के दिनों की तुलना दिल्ली में थिएटर के दिनों से की। उन्होंने कहा, "मैंने 10 साल तक थिएटर किया और उस दौरान मेरे पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे, लेकिन हमें कभी परेशानी नहीं हुई। हम सब साथ रहते थे और हर दिन 5-6 किमी चलते, लेकिन हम खुश थे क्योंकि हम परफॉर्म कर रहे थे। जब मैं मुंबई में आया तो मुझे थिएटर की कमी खली।"
मुंबई छोड़कर जाने वाले थे बाजपेयी
बाजपेयी ने कहा, "एक बार मैं ऑडिशन के लिए गया, जहां असिस्टेंट सबसे एक ही लहजे में बात कर रहा था। मुझे लगा कि मैंने थिएटर किया और बैंडिट क्वीन का हिस्सा रहा, फिर भी मेरे साथ इतना बुरा बर्ताव हो रहा है।" उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि मैं भ्रम में हूं कि मैं अच्छा अभिनेता हूं। मुझे काम नहीं मिल रहा था तो मैंने तय किया कि अगर अगले हफ्ते तक कुछ नहीं हुआ तो मैं वापस चला जाऊंगा।"
इस वजह से रुके मुंबई
इसके बाद अभिनेता ने बताया कि 'राम सजीवन की प्रेम कथा' की वजह से उन्होंने मुंबई में ठहरने का मन बनाया था। उन्होंने अपने दोस्त के साथ इसे याद किया और फिर 20 दिनों तक रिहर्सल की ताकि वह सबके सामने परफॉर्म कर सके। उन्होंने कहा, "हम यह प्ले कभी अपने तो कभी तिग्मांशु के घर करते या जहां भी जाते। हम बिना प्ले दिखाए किसी को खाने नहीं देते थे और हमें मुंबई में रहने का उद्देश्य मिल गया।"
मुंह पर ही कर देते थे मना- बाजपेयी
बाजपेयी ने बताया कि उन्हें अपने लुक्स के चलते कई बार रिजेक्ट किया गया। उन्होंने कहा, "लोग मेरे मुंह पर बोल देते थे। वैसे अच्छा हुआ बोल देते थे क्योंकि उन्होंने मुझे मौका नहीं दिया कि मैं सोचूं कि कभी बड़ा हीरो बनूंगा।" उन्होंने कहा, "लोग कहते थे कि आप न तो हीरो लगते हैं और न ही विलेन। ऐसे में वे हमेशा मुझे विलेन का सहयोगी बनाते थे और हीरो के दोस्त के रूप में भी नहीं देखते थे।"
न्यूजबाइट्स प्लस
बाजपेयी अब अभिषेक चौबे की सीरीज 'सूप' और 'फैमिली मैन 3' में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह 'डिस्पैच', जी स्टूडियो द्वारा निर्मित 'जोरम' और राम रेड्डी की एक फिल्म में भी नजर आएंगे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी फिल्म को लेकर बात चल रही है।