मनोज बाजपेयी की फिल्म 'डिस्पैच' को मिली रिलीज तारीख, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
पिछली बार अभिनेता मनोज बाजपेयी फिल्म 'भैया जी' में नजर आए थे, जिसमें उनकी अदाकारी की तो खूब तारीफ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी। यह फिल्म ZEE5 पर उपलब्ध है।
अब मनोज जल्द ही फिल्म 'डिस्पैच' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान कानू बहल ने संभाल है।
अब 'डिस्पैच' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। इसके साथ निर्माताओं ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।
डिस्पैच
ZEE5 पर इस दिन रिलीज होगी फिल्म
मनोज की फिल्म 'डिस्पैच' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म का प्रीमियर 13 दिसंबर, 2024 से ZEE5 पर होगा।
निर्माताओं ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'सच्चाई का पीछा करना कभी आसान नहीं होता, लेकिन यही एकमात्र चीज है जो मायने रखती है।'
मनोज के अलावा इस फिल्म में शहाना गोस्वामी, अर्चिता अग्रवाल और रितु पर्णा सेन जैसे सितारों ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Chasing the truth is never easy, but it is the only thing that matters💯#Despatch premieres from December 13 on #ZEE5#ZEE5Global #IFFI2024 #DespatchOnZEE5@RonnieScrewvala @RSVPMovies @KanuBehl@BajpayeeManoj @shahanagoswami #RituparnaSen #ArrchitaAgarwal @pashanjal… pic.twitter.com/a2iZNn9NZr
— ZEE5 Global (@ZEE5Global) November 22, 2024