जानिए कब रिलीज होगा मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' का ट्रेलर
क्या है खबर?
पिछले दिनों खबर आई थी कि मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' इस साल जून में रिलीज हो सकती है। तभी से इसे लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है।
हालांकि, प्रशंसक तो नए सीजन की घोषणा होने के बाद से ही इसकी रिलीज की राह देख रहे हैं।
अब 'द फैमिली मैन 2' के ट्रेलर की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
खुलासा
19 मई को रिलीज होगा ट्रेलर
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक 'द फैमिली मैन 2' का ट्रेलर 19 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाला है।
इस बार ट्रेलर में साउथ की अभिनेत्री समांथा अक्किनेनी की झलक भी नजर आएगी। उनके किरदार से दर्शकों को रूबरू कराया जाएगा।
हाल ही में खबर आई थी कि 'द फैमिली मैन' का दूसरा सीजन 11 जून को रिलीज होने वाला है। अब ट्रेलर के जरिए अमेजन प्राइम इसकी रिलीज डेट का आधिकारिक रूप से ऐलान कर सकता है।
आगाज
2019 में आया था 'द फैमिली मैन' का पहला सीजन
'द फैमिली मैन' राज एंड डीके के निर्देशन में बनी है, जो थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। 20 सितंबर, 2019 में इसका पहला सीजन आया था, जो सफल रहा।
मनोज के किरदार को परिवारिक जिम्मेदारियों के साथ खतरनाक मिशन को अंजाम देते देखना फैंस को खूब रास आया। पहले सीजन में 10 एपिसोड थे।
सीरीज में मनोज बाजपेयी के साथ शारिब हाशमी, प्रियामणि, शरद केलकर, नीरज माधव, गुल पनाग और दर्शन कुमार अहम किरदारों में नजर आए थे।
स्टारकास्ट
'द फैमिली मैन' में काम कर रहे हैं ये कलाकार
मनोज बाजपेयी 'द फैमिली मैन 2' के साथ धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। इसमें वह एक बार फिर NIA एजेंट श्रीकांत तिवारी के रूप में नजर आएंगे।
जासूसी पर आधारित इस सीरीज में साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी भी उनके साथ एक अहम भूमिका निभाएंगी।
प्रियामणि, शारिब हाशमी, शरद केलकर और दर्शन कुमार इस सीरीज में वापसी करेंगे,वहीं,सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा, महेक ठाकुर और सीमा बिस्वास भी दूसरे सीजन का हिस्सा हैं।
जानकारी
'द फैमिली मैन' में उठाए गए थे कई अहम मुद्दे
थ्रिलर एक्शन ड्रामा सीरीज 'द फैमिली मैन' में मिडिल क्लास शख्स श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) की कहानी दिखाई गई है, जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी की स्पेशल सेल में एक स्पेशल एजेंट होता है।
इस वेब सीरीज की कहानी में वो मुद्दे भी हैं, जो हमारे रोजमर्रा का हिस्सा रहते हैं। जैसे-धार्मिक अतिवादिता, राष्ट्रवाद, कश्मीर और आतंकवाद।
यह एक संजीदा संदेश देने वाली वेब सीरीज है, जिसमें कॉमेडी, रोमांच, सस्पेंस सब कुछ है।