Page Loader
'हीरामंडी' में अपना बागी अवतार दिखाएंगी मनीषा कोइराला, बोलीं- मुझे मालूम था मैं जान लगा दूंगी
मनीषा कोइराला ने की 'हीरामंडी' पर खुलकर बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@m_koirala)

'हीरामंडी' में अपना बागी अवतार दिखाएंगी मनीषा कोइराला, बोलीं- मुझे मालूम था मैं जान लगा दूंगी

Apr 28, 2024
02:15 pm

क्या है खबर?

सुभाष घई की फिल्म 'सौदागर' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली मनीषा कोइराला इन दिनों खूब चर्चा में हैं। उनका सुर्खियों में होना भी वाजिब है, क्योंकि संजय लीला भंसाली के करियर की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' में वह बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं। खास बात यह है कि भंसाली, मनीषा के पसंदीदा निर्देशक रहे हैं। हाल ही में उन्होंने निर्देशक के साथ-साथ इस सीरीज में अपने किरदार पर बात की। आइए जानें क्या कुछ बोलीं मनीषा।

सराहना

मनीषा ने भंसाली की तारीफ में कही ये बात

मनीषा ने भंसाली संग पहली बार '1942: ए लव स्टोरी' में काम किया था। भंसाली इस फिल्म के सहायक निर्देशक थे। जब मनीषा से भंसाली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "बतौर निर्देशक उनमें जबरदस्त बदलाव आए हैं और उनके इस विकास को पूरी दुनिया ने देखा है। हम सब अभिनेत्रियों की तमन्ना रहती है कि हम किसी तरह भंसाली की हीरोइन बन सकें। वो महिलाओं को इतनी खूबसूरती से दिखाते हैं, जो कोई दूसरा नहीं दिखा सकता।"

सह-अभिनेत्रियां

'हीरामंडी' में काम कर रहीं अभिनेत्रियों को बताया अनुशासित और मेहनती

'हीरामंडी' में मनीषा सबसे वरिष्ठ अभिनेत्री रहीं। जब उनसे पूछा गया कि अन्य अभिनेत्रियों के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा तो वह बोलीं, "ये सब अदाकारी का नया खून हैं। इनके भीतर मैंने अपनी अदाकारी को लेकर अनोखा समर्पण देखा है। ये सब बहुत ही अनुशासित, मेहनती और अपने काम के प्रति समर्पित अभिनेत्रियां हैं। सबका अपने किरदारों को लेकर बहुत सटीक ख्याल रहता था और उनके विचारों को जानकर मुझे अपना किरदार करने में बहुत सहूलियत मिली।"

किरदार

पहली बार एक बिल्कुल जुदा अवतार में नजर आएंगी मनीषा

अपने बागी किरदार 'मल्लिका जान' पर मनीषा ने कहा, "मैंने ऐसा किरदार पहले कभी नहीं किया और मुझे मालूम नहीं था कि मैं कैसे करूंगी, लेकिन इतना मालूम था कि मैं जान दे दूंगी, जान लगा दूंगी और जो भी संजय हमसे करवाना चाहते थे, वह एकदम पूरे समर्पण के साथ करूंगी। ये बहुत, बहुत, बहुत ही नया किरदार है मेरे लिए।" मनीषा के मुताबिक, 'हीरामंडी' में बहुत सी कहानियां हैं। इसमें कई सीजन तक आगे जाने की सामग्री है।

कहानी

कैसी होगी 'हीरामंडी' की कहानी?

'हीरामंडी' की कहानी आजादी से पहले चल रहे वैश्यालय पर आधारित है। इसमें प्यार, धोखा, राजनीति और तवायफों के जीवन को करीब से जानने का मौका मिलेगा। इस सीरीज में ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख और शरमीन सहगल भी अहम भूमिका में हैं। 'हीरामंडी' को भंसाली ने हिंदी सिनेमा की कालजयी फिल्म 'मुगल-ए-आजम' की तर्ज पर बनाया है। इसके हर फ्रेम में कला का काम है। यह सीरीज 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।