
'गदर 2': अमरीश पुरी की कोई बराबरी नहीं, तुलना पर 'विलेन' मनीष वाधवा ने दिया बयान
क्या है खबर?
2001 की यादगार फिल्म 'गदर: एक प्रेमकथा' की सीक्वल 'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के मुख्य कलाकार सनी देओल, अमीषा पटेल और निर्देशक अनिल शर्मा फिल्म का जोरशोर से प्रमोशन कर रहे हैं।
हर कोई तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहा है।
इस बार मनीष वाधवा फिल्म में विलेन बने हैं। जानिए अमरीश पुरी से तुलना पर मनीष का क्या कहना है।
खबर
'गदर 2' में विलेन बने हैं मनीष वाधवा
दैनिक भास्कर से बातचीत में मनीष ने 'गदर 2' में काम करने का अनुभव साझा किया।
मनीष लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'चंद्रगुप्त मौर्य' में चाणक्य के किरदार के लिए पहचाने जाते हैं। वह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में भी जनरल की भूमिका में नजर आए थे।
'गदर 2' में विलेन बने हैं, ऐसे में उन्हें इस बात का भी एहसास है कि उनकी तुलना दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी से होने वाली है।
बयान
"मैं अमरीश पुरी के सामने कुछ भी नहीं"
मनीष ने बताया कि अमरीश पुरी से तुलना का उन पर काफी दबाव था। वह हर समय सोचते रहते थे कि कहीं उनसे कोई गलती न हो जाए।
तुलना पर उन्होंने कहा, "मैं यह मानता हूं कि उनको कोई छू भी नहीं सकता। मैं क्या, बड़े-बड़े अभिनेता आ जाएं, तो भी उनको छू नहीं सकते। मैं तो फिर कुछ भी नहीं उनके सामने।"
'गदर' में अमरीश पुरी ने सकीना के पिता का किरदार निभाया था।
शूटिंग
सेट पर सनी के साथ करते थे हंसी-मजाक
सनी देओल के साथ काम करने के बारे में मनीष ने बताया कि लोगों को लगता है कि वह बहुत गंभीर हैं, लेकिन असल में वह बहुत मजेदार हैं। पूरी शूटिंग के दौरान वह हंसी-मजाक करते रहते थे।
एक्शन दृश्यों में उन्होंने मनीष की काफी मदद की।
मनीष ने कहा, "एक सेकेंड पहले तक हम लोग एक्शन कर रहे होते थे और कैमरा बंद होते ही वह मेरा हाल पूछते थे।"
किरदार
ऐसा था अमरीश पुरी का किरदार
ट्रेलर आने के बाद से 'गदर' के प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। हालांकि, उन्हें पुरी की कमी भी खल रही है। 2005 में हिंदी सिनेमा के सबसे चहेते खलनायक अमरीश पुरी का देहांत हो गया था।
'गदर' में उन्होंने अशरफ अली का दमदार किरदार निभाया था, जो बंटवारे के बाद परिवार समेत पाकिस्तान चला जाता है और हिंदुस्तानियों से नफरत करता है। वह अपनी बेटी को हिंदुस्तानी सिख तारा सिंह से अलग करके पाकिस्तान में उसकी शादी कराना चाहता है।