मीना कुमारी की बायोपिक में कृति सैनन निभाएंगी अहम भूमिका, मनीष मल्होत्रा करेंगे निर्देशन
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन को पिछली बार प्रभास के साथ 'आदिपुरुष' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली।
आने वाले दिनों में कृति 'द क्रू' और 'गणपत' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
अब इस बीच कृति के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है।
वह हिंदी सिनेमा की सदाबहार अदाकारा मीना कुमारी की बायोपिक में अहम भूमिका निभाएंगी, जिसका निर्देशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा करने वाले हैं। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
रिपोर्ट्स
भूषण कुमार करेंगे फिल्म का निर्माण
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीना की बायोपिक पर आखिरकार काम शुरू हो गया है और फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है।
मनीष, मीना की बायोपिक के जरिए बतौर निर्देशक डेब्यू करेंगे, जबकि इसका निर्माण भूषण कुमार द्वारा किया जाएगा।
मीना को 'साहिब बीवी और गुलाम', 'मेरे अपने', 'बैजू बावरा', 'दिल अपना और प्रीत पराई', 'दिल एक मंदिर' और 'काजल' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
उन्होंने 31 मार्च, 1972 को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया।