Page Loader
करण जौहर की फिल्म के लिए मनीष पॉल का कायापलट, अभिनेता का नया लुक वायरल 
आपको कैसा लगा मनीष पॉल का नया लुक? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@manieshpaul)

करण जौहर की फिल्म के लिए मनीष पॉल का कायापलट, अभिनेता का नया लुक वायरल 

Jul 02, 2025
05:02 pm

क्या है खबर?

जाने-माने अभिनेता मनीष पॉल ने अपना लुक बदल लिया है। उन्होंने अपना थोड़ा वजन भी घटाया है। दरअसल, मनीष ने अपना सिर पूरी तरह से मुंडवा लिया है, वहीं उन्होंने दाढ़ी-मूंछ भी कटा लिए हैं। नए लुक में मनीष को पहचानना भी काफी मुश्किल हो रहा है। कहा जा रहा है कि मनीष का यह नया लुक करण जौहर की अगली फिल्म के लिए है। वह निर्देशक की फिल्म में विलेन बन तहलका मचाते नजर आ सकते हैं।

कैप्शन

मनीष ने किया करण को टैग

मनीष ने इंस्टाग्राम पर अपना नया लुक साझा किया और लिखा, 'किसी ने मुझे किया कॉन, मेरे बालों को किया गॉन। क्या होगा मेरा कर्मा, डिसाइड करेगा धर्मा।' उन्होंने करण के टैग करते हुए पूछा, 'क्या कहते हो केजो?' मनीष का यह कैप्शन हर किसी का ध्यान खींच रहा है। हर शख्स के मन में यही सवाल है कि क्या करण की अगली फिल्म के विलेन मनीष हैं? वरुण धवन ने भी बताया कि वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें 

जानकारी

'जुगजुग जीयो' में साथ काम कर चुके हैं मनीष और करण

मनीष और करण फिल्म 'जुगजुग जीयो' में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में मनीष ने कियारा आडवाणी के भाई का किरदार निभाया था। करण फिल्म के निर्माण थे। यह फिल्म 24 जून, 2022 को रिलीज हुई थी और इसे काफी पसंद किया गया था।