मणिरत्नम ने जताया एसएस राजामौली का आभार, कहा- 'बाहुबली' की वजह से ही बनी 'पोन्नियिन सेल्वन'
क्या है खबर?
मणिरत्नम इन दिनों अपनी फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' (PS-2) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के पहले भाग ने पिछले साल सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
दूसरे भाग की रिलीज में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और निर्देशक मणिरत्नम इसके प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी बीच उन्होंने एसएस राजामौली को 'बाहुबली' बनाने के लिए धन्यवाद दिया है।
उनका मानना है कि 'बाहुबली' की वजह से 'पोन्नियिन सेलवन' संभव हो पाई है।
विस्तार
हैदराबाद में आयोजित हुआ था कार्यक्रम
'PS-2' के प्रमोशन के लिए हैदराबाद में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसमें निर्देशक के साथ सभी सितारे मौजूद थे।
इस दौरान मणिरत्नम ने कहा, "मैं सबसे पहले निर्माता सुभास्करन को धन्यवाद देना चाहता हूं। आपकी वजह से यह संभव हुआ। मैंने यह पहले भी कहा है और आज फिर से कह रहा हूं। मैं राजामौली को भी धन्यवाद देता हूं क्योंकि अगर बाहुबली नहीं बनी होती तो पोन्नियिन सेल्वन नहीं बन पाती। हम उन्हें बहुत धन्यवाद देते हैं।"
बयान
बाहुबली से मिला ऐतिहासिक फिल्में बनाने का विश्वास- मणिरत्नम
निर्देशक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैंने राजामौली को फोन किया, उनसे मुलाकात की और उन्हें यह बताया। मैं यह कहना चाहता हूं कि उनकी बाहुबली ने मेरे लिए पोन्नियिन सेल्वन को दो हिस्सों में बनाने का रास्ता खोला था।"
उन्होंने कहा, "बाहुबली ने पूरी इंडस्ट्री को ऐतिहासिक फिल्में बनाने का विश्वास दिलाया और साथ ही उन्होंने बहुत सारे भारतीय इतिहास को फिल्मों में बदलने के लिए एक विशाल मार्ग भी खोला।"
विस्तार
कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पर आधारित है फिल्म
'पोन्नियिन सेल्वन' इसी नाम से कल्कि कृष्णमूर्ति द्वारा लिखित एक लोकप्रिय तमिल साहित्यिक उपन्यास पर आधारित है।
मणिरत्नम दो असफल प्रयासों के बाद आखिरकार 'पोन्नियिन सेल्वन' बनाने में सफल रहे हैं।
इससे पहले उन्होंने 1994 और 2011 में फिल्म बनाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बार ही वह असफल रहे और योजना के अनुसार काम नहीं हो पाया।
अब इस फिल्म का दूसरा भाग 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
स्टार कास्ट
ये सितारे हैं फिल्म में शामिल
चोल साम्राज्य के गौरवशाली इतिहास पर आधारित इस फिल्म में विक्रम, कार्थी, तृषा, जयम रवि और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं।
फिल्म के पहले भाग ने वैश्विक स्तर पर 500 करोड़ से अधिक की कमाई की थी और यह तमिलनाडु में अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।
ज्ञात हो कि 2018 में आई 'फन्ने खां' के बाद इस फिल्म से ऐश्वर्या ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी।