जन्मदिन विशेष: मंदिरा बेदी का सफरनामा, अभिनय से स्पोर्ट्स एंकरिंग तक
मंदिरा बेदी एक जानी-मानी अभिनेत्री, मॉडल, होस्ट और फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं। काेलकाता में जन्मीं मंदिरा ने न सिर्फ टीवी जगत में अपना नाम कमाया, बल्कि फिल्मी दुनिया में भी अपनी खास मौजूदगी का अहसास कराया। टीवी की 'शांति' बन घर-घर में लोकप्रिय हुईं मंदिरा 15 अप्रैल को अपना 51वां जन्मदिन मन रही हैं। आइए इस खास मौके पर हम आपको उनके सफरनामा के बारे में बताते हैं।
1994 में पहला टीवी शो
90 के दशक में मंदिरा ने अभिनय जगत में कदम रखा। उनका पहला धारावाहिक 'शांति' था। इस पारिवारिक शो में मंदिरा ने एक ऐसी लड़की (शांति) का किरदार निभाया, जो अपने हक की लड़ाई लड़ती नजर आती है। इस शो से मंदिरा घर-घर में शांति के नाम से ही जानी जाने लगी थीं। इसके बाद मंदिरा ने 'औरत' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे कई धारावाहिकों में काम किया, लेकिन 'शांति' ने उन्हें टीवी स्टार बना दिया।
1995 में फिल्मी दुनिया में दी दस्तक
मंदिरा की पहली फिल्म थी 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', जो कि ब्लॉकबस्टर रही। भले ही इस फिल्म की लीड हीरोइन काजोल थीं, लेकिन मंदिरा ने अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया। इसमें उन्होंने प्रीति सिंह की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया। मंदिरा की आखिरी फिल्म 'साहो' थी, जिसके हीरो प्रभास थे। फिल्म में मंदिरा ने कल्कि नाम की एक महिला की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनका किरदार नेगेटिव था।
1999 में शादी
1999 में मंदिरा ने फिल्ममेकर राज कौशल संग शादी की। उनसे उन्हें एक बेटा है। हालांकि, राज अब इस दुनिया में नहीं हैं। जून, 2021 को हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया था। उनके अचानक चले जाने से पूरी इंडस्ट्री सकते में थी।
2003 में स्पोर्ट्स एंकरिंग की शुरुआत
मंदिरा ने 2003 में सोनी के साथ स्पोर्ट्स में अपना सफर शुरू किया था। 2003 और 2007 में ICC क्रिकेट विश्व कप, 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2009 में इंडियन प्रीमियर लीग की मेजबानी की। एक तरफ जहां होस्टिंग के लिए उन्हें खूब सराहा गया, वहीं क्रिकेटर्स ने उनके पहनावे और ज्ञान पर निशाना साधा। उनका कहना था कि मंदिरा अपने कपड़ों से शो में ग्लैमर का ज्यादा तड़का लगाती हैं, जिससे खेल की गंभीरता खत्म हो जाती है।
2013 में की अपने साड़ी कलेक्शन की शुरुआत
मंदिरा इंडस्ट्री की ऑलराउंडर हैं यानी वह हर काम में माहिर रही हैं। होस्टिंग के बाद उन्होंने फैशन जगत में कदम रखा। 2013 में उन्होंने अपना सिग्नेचर साड़ी स्टोर भी लॉन्च किया। इसके बाद 2014 के लैक्मे फैशन वीक में उन्होंने अपना साड़ी कलेक्शन पेश किया, जो काफी पसंद किया गया था। मंदिरा की साड़ियां हमेशा चर्चा में रही हैं। उनके फैशन सेंस और स्टाइल की अक्सर तारीफ होती है, वहीं उनकी फिटनेस का भी कोई जवाब नहीं है।