
मंदिरा बेदी और पति राज कौशल ने गोद ली चार साल की बच्ची
क्या है खबर?
अभिनेत्री मंदिरा बेदी अपनी फिल्मों से ज्यादा फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं, लेकिन इस बार वह परिवार की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, हाल ही में मंदिरा और उनके पति राज कौशल ने एक चार साल की बच्ची को गोद लिया है।
इन दोनों ने इस साल ही 28 जुलाई को बच्ची को गोद लिया था, लेकिन इस बात की जानकारी अब सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है।
प्रोसेस
कई सालों से बच्ची गोद लेने के प्रोसेस में थे मंदिरा और राज
रिपोर्ट्स के अनुसार मंदिरा और राज कई सालों से बच्ची गोद लेने के प्रोसेस में जुटे हुए थे। उन्होंने इस बच्ची का नाम तारा रखा है।
मंदिरा ने इस बच्ची के बारे में जानकारी देते ही अपने परिवार की एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।
बता दें कि मंदिरा और राज का पहले से ही एक बेटा वीर कौशल है, जो नौ साल का हो चुका है। अब परिवार में तारा के आने से सभी बेहद खुश हैं।
पोस्ट
मंदिरा ने शेयर की तस्वीर
मंदिरा ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'ऊपर वाले के आशीर्वाद से हमारी नन्हीं बच्ची तारा हमारे पास है। चार साल की बच्ची जिसकी आंखे तारों की तरह चमकती हैं। वीर ने खुली बाहों से प्यार से अपनी बहन का स्वागत किया।'
उन्होंने इसमें आगे बताया, 'तारा बेदी कौशल 28 जुलाई, 2020 को हमारे परिवार का हिस्सा बनी।'
इस तस्वीर में मंदिरा, उनके पति राज, बेटा वीर और नन्हीं तारा दिख रही हैं।
जानकारी
सोशल मीडिया पर मंदिरा को मिली बधाई
अब इस तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं, मंदिरा को इस नए सदस्य के लिए फैंस और फिल्मी हस्तियों से खूब बधाईयां मिल रही हैं। इसके अलावा उन्हें इस काम के लिए काफी सराहा भी जा रहा है।
करियर
पिछली बार 'साहो' में नजर आई थीं मंदिरा
मंदिरा के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल 'शांति' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से बॉलीवुड में एंट्री की।
मंदिरा को पिछले बार प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' में देखा गया था।
फिलहाल वह अपनी फिल्मों से ज्यादा फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। अक्सर अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।