मंदाना ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड? बोलीं- यहां माई बाप से चलता है काम
क्या है खबर?
'बिग बॉस 9' से लोकप्रिय हुईं मूल रूप से ईरानी अभिनेत्री मंदाना करीमी ने जब बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया था तो उनके इस फैसले ने प्रशंसकों को हैरान-परेशान कर दिया था।
किसी को समझ नहीं आया कि आखिर उनके बॉलीवुड से दूरी बनाने की असली वजह क्या थी। अब आखिरकार मंदाना ने इस पर खुलकर बात की और इसी के साथ बॉलीवुड के काले सच से पर्दा उठाया।
मंदाना ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
बेफिक्र
अब शोहरत की परवाह नहीं- मंदाना
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में मंदाना ने कहा, "मुझे शोहरत की परवाह नहीं है, मुझे उस पैसे की परवाह नहीं है, जो मैं कमाती थी। जब मैं जवान थी, तब परवाह करती थी, लेकिन अब नहीं करती।"
उन्होंने कहा, "वो मेरे करियर का बहुत नाजुक दौर था, जब मैंने एक निर्देशक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने का फैसला किया। #MeToo आंदोलन ने मेरे लिए अच्छा करने के बजाय मेरा उल्टा बहुत नुकसान कर दिया।"
निराश
लोगों की बातें सुनकर पक गई थीं मंदाना
मंदाना ने आगे कहा, "अन्य महिलाओं ने भी उस फिल्म निर्देशक के साथ ऐसा ही अनुभव किया था। मैं भी उसी अनुभव से गुजरी तो मैंने उसके खिलाफ बोलकर क्या गुनाह कर दिया? मैं बार-बार यह सुनकर थक चुकी थी कि इंडस्ट्री में मेरा काम करना मुश्किल है,सिर्फ इसलिए कि मैं हर उस बात से सहमत नहीं थीं, जो मुझे करने के लिए कहा गया था।"
अक्सर लोग मंदाना से कहते थे कि वह भारतीय संस्कृति को नहीं समझतीं।
सच्चाई
"बिना जान-पहचान के नहीं चलती बॉलीवुड में गाड़ी"
मंदाना ने बातचीत में आगे कहा, "लोगों की बातों ने मुझे घर बैठने पर मजबूर दिया। मैं बहुत दुखी हो गई थी। बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है कि अगर मेरे पास अभी एक बेटी होती तो मुझे यही चिंता सता रही होती कि मेरी बेटी बॉलीवुड का हिस्सा बनना चाहती है।"
उन्होंने कहा, "भारत में उद्योग बहुत अलग है। यह इस बात पर चलता है कि आप किसे जानते हैं?आपके पिता कौन हैं?आपका परिवार कौन है?"
दो टूक
बॉलीवुड में अच्छे लोग मिलना मुश्किल- मंदाना
मंदाना बोलीं, "मैंने काम के लिए अच्छे लोग खोजने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश मुझे ऐसे बहुत कम मिले। मैं यह नहीं कह रही कि हर कोई एक जैसा है। कुछ अद्भुत लोग हैं, जिनके साथ मैंने काम किया है।"
उन्होंने कहा, "जो लोग मिले, वो अपमान करने वाले थे। वे आपके साथ ऐसा व्यवहार करते हैं कि ओह, वह एक सुंदर लड़की है, इंडस्ट्री में उसकी मदद करने वाला कोई है नहीं है, हम जो चाहे कर सकते हैं।"
शो
'बिग बॉस 9' में नजर आई थीं मंदाना
मंदाना बिग बॉस के 9वें सीजन में नजर आ चुकी है। वह इस शो की दूसरी रनरअप रहीं। उनका गेम दर्शकों को बेहद पसंद आया था।
वह 'रॉय', 'भाग जॉनी', 'क्या कूल हैं हम 3' और 'मैं और चार्ल्स जैसी फिल्मों में भी दिखीं।
उन्हें आखिरी बार 2022 में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'थार' में देखा गया, जिसमें उनके साथ अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर नजर आए थे।
मंदाना ने पिछले साल अक्टूबर में बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया था।
फैसला
साजिद के चक्कर में मंदाना ने छोड़ा बॉलीवुड
मंदाना 'बिग बॉस 16' में साजिद खान को देख भड़क उठी थीं।
उन्होंने कहा था, "इसने मुझे दुखी किया, इसलिए मैंने पिछले 7 महीनों से काम नहीं किया है। मैं किसी ऑडिशन में भी नहीं जा रही हूं। मैं बॉलीवुड में काम नहीं करना चाहती। मैं ऐसी इंडस्ट्री में शामिल नहीं होना चाहती, जहां महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है।"
बता दें कि वो फिल्म निर्देशक साजिद ही थे, जिन पर मंदाना ने यौन शोषण का आरोप लगाया था।