LOADING...
सलमान खान की सुरक्षा में बड़ी चूक, गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा अनजान शख्स 
गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा अनजान शख्स (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

सलमान खान की सुरक्षा में बड़ी चूक, गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा अनजान शख्स 

May 22, 2025
02:18 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सलमान खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, उनकी सुरक्षा में चूक हुई है। सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक शख्स अवैध रूप से घुसा है, जिसकी पहचान 23 वर्षीय जितेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई और वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 20 मई की शाम 7:15 बजे की है। पुलिस ने जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

रिपोर्ट

पुलिस से करने लगा बहस 

गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सलमान की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अधिकारी ने बताया कि 20 मई की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति को गैलेक्सी अपार्टमेंट इमारत के आसपास घूमते देखा गया और जब पुलिसकर्मियों ने उसे वहां से चले जाने को कहा तो वह बहस करने लगा। फिर शाम करीब 7:15 बजे वही अज्ञात व्यक्ति गैलेक्सी अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर वापस आया और इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति की कार से गेट के अंदर प्रवेश कर गया।

बयान

... तो इस कारण घर में घुसा शख्स

मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के दौरान जितेंद्र ने बताया कि वह सलमान का बहुत बड़ा प्रशंसक है और वह बस एक बार उनसे मिलना चाहता था। उसने कहा, "मैं सलमान खान से मिलना चाहता हूं, लेकिन पुलिस मुझे उनसे मिलने नहीं दे रही, इसलिए मैं छिपने की कोशिश कर रहा था।" बता दें कि सलमान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।