सलमान खान की 'सिकंदर' के सेट पर घुसा अनजान शख्स, बोला- लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या
क्या है खबर?
अभिनेता सलमान खान मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वे इन दिनों मुंबई के दादर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
हाल ही में फिल्म के सेट पर एक अनजान व्यक्ति घुस गया, जिसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर अभिनेता को धमकाने की कोशिश की।
उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और फिलहाल शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में उससे पूछताछ की जा रही है।
धमकी
सलमान को मिल रहीं धमकियां
इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें पिछले कुछ समय से सलमान को बिश्नोई गैंग की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं।
'सिकंदर' की बात करें तो इस फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में सलमान की जोड़ी जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
प्रतीक बब्बर और सत्यराज भी फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखिए वीडियो
#WATCH | Thane: The man who was arrested for taking Lawrence Bishnoi's name after he was disallowed to watch Salman Khan's film shooting in Dadar West, was brought to Thane's Shivaji Park Police.
— ANI (@ANI) December 4, 2024
Salman Khan was shooting a film in Dadar West when a fan wanted to watch the… https://t.co/q8xoUsJTUq pic.twitter.com/A4AOQO9R8i