शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स रायपुर से गिरफ्तार
हाल ही में दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। छत्तीसगढ़ के रायपुर के मोहम्मद फैजान खान नाम के एक शख्स ने शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के ऑफिस में धमकी भरा फोन किया था और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। अब मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, शाहरुख को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने कहा- चोरी हो गया था फोन
शाहरुख को धमकी देने वाले शख्स की उम्र 59 बताई जा रही है और वह पेशे से एक वकील है। मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं होने के बाद उन्हें रायपुर से गिरफ्तार किया गया। शुरुआती पूछताछ के दौरान फैजान ने बताया कि जिस फोन का इस्तेमाल शाहरुख को धमकी भरा कॉल करने के लिए किया गया था वो चोरी हो गया है। फैजान ने बताया कि उन्होंने 2 नवंबर को पुलिस में मामला दर्ज कराया था।
पहले भी मिल चुकी शाहरुख को धमकी
साल 2023 में भी शाहरुख को धमकी मिली थी। गैंगस्टरों से जान से मारने की धमकी की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा Y+ सिक्योरिटी कवर दिया गया था। पुलिस ने बयान मे कहा था कि शाहरुख फिल्म 'पठान' और 'जवान' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद वह अंडरवर्ल्ड के निशाने पर हैं। साल 2010 में फिल्म 'माई नेम इज खान' की रिलीज को लेकर भी शाहरुख को धमकियां मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।