Page Loader
मलयालम अभिनेता कलाभवन हनीफ का निधन, 63 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
मलयालम अभिनेता कलाभवन हनीफ का निधन (तस्वीर: एक्स/@SosouthOfficial)

मलयालम अभिनेता कलाभवन हनीफ का निधन, 63 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Nov 09, 2023
06:12 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, मलयालम मिमिक्री कलाकार और अभिनेता कलाभवन हनीफ का 9 नवंबर (गुरुवार) को निधन हो गया है। उन्होंने 63 साल की उम्र में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया। कलाभवन का निधन सांस संबंधी बीमारी की वजह से हुआ है और पिछले कुछ वक्त से उनका श्वसन संबंधी बीमारियों का इलाज चल रहा था। कलाभवन के परिवार में उनकी पत्नी वहीदा और दो बच्चे शारूकू और सीथारा हैं।

ट्विटर पोस्ट

कलाभवन हनीफ का हुआ निधन

फिल्म

ऐसा रहा कलाभवन का फिल्मी सफर

कलाभवन ने साल 1991 में आई फिल्म 'मिमिक्स परेड' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें दर्शकों के बीच पहचान 2001 में आई कॉमेडी फिल्म 'ई परक्कम थलिका' से मिली, जिसमें उन्होंने एख दूल्हे का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और मलयालम सिनेमा को शानदार फिल्में दीं। कलाभवन ने 'पांडिपाड़ा', 'छोटा मुंबई', 'उस्ताद होटल', 'दृश्यम' और '2018' जैसी अन्य फिल्मों में भी अभिनय किया है।