Page Loader
मलयालम फिल्म निर्माता मनु जेम्स का निधन, कुछ दिनों में रिलीज होने वाली थी पहली फिल्म
मलयालम फिल्म निर्माता मनु जेम्स का निधन (तस्वीर: इंस्टा?@ajuvarghese)

मलयालम फिल्म निर्माता मनु जेम्स का निधन, कुछ दिनों में रिलीज होने वाली थी पहली फिल्म

Feb 27, 2023
10:49 am

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, मलयालम फिल्म निर्माता जेम्स मनु का एर्नाकुलम जिले के अलुवा अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने महज 31 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। इस खबर के सामने आते ही पूरी दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। जेम्स के निधन की पुष्टि अस्पताल के एक कर्मचारी ने की है, जिन्होंने अपने बयान में उन्हें निमोनिया होने की बात कही है।

जेम्स

निर्देशन की दुनिया में रखने जा रहे थे कदम

दुखद बात यह है कि जेम्स की पहली फिल्म 'नैन्सी रानी' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। इसमें अहाना कृष्णा और अर्जुन अशोकन ने अभिनय किया है। ऐसे में उनके निधन से कलाकारों को गहरा सदमा लगा है। फिल्म 'नैन्सी रानी' से जेम्स निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे थे। उनकी यह फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन में थी। 2004 में बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत करने वाले जेम्स ने असिस्टेंट डायरेक्टर की ओर रुख किया था।