मलयालम अभिनेत्री अनिका संग पूर्व प्रेमी ने की मारपीट, तस्वीरों में पहचानना भी मुश्किल
मलयालम अभिनेत्री अनिका विडय विक्रमण ने अपने पूर्व प्रेमी पर मारपीट और शोषण का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपने चेहरे और आंखों पर लगी चोट के निशान दिखाए हैं, जिसमें वह पहचान में भी नहीं आ रही हैं। अभिनेत्री ने बताया कि उनके साथ कई बार मारपीट हुई है, लेकिन उन्होंने पहले अपने प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई थी क्योंकि उसने उनके पैरों में गिरकर माफी मांगी थी।
अभी भी अभिनेत्री को डरा रहा है आरोपी
अनिका ने फेसबुक पर लिखा, 'मैं अनूप पिल्लई नाम के शख्स से प्यार करती थी। पिछले कुछ वर्षों से वो मेरा मानसिक और शारीरिक शोषण कर रहा था। वो अभी मुझे डरा रहा है। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वो ऐसा करेगा।' अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने बेंगलुरु पुलिस को दूसरी बार शिकायत दी है। पहली बार उसने चेन्नई में मारपीट की तो पैर पकड़कर माफी मांगने पर उन्होंने उसे माफ कर दिया था।
शिकायत के बाद भी नहीं मिला था पुलिस का साथ- अनिका
इसके आगे अनिका ने आरोप लगाया कि उसने पुलिस को भी पैसे देकर अपनी ओर कर लिया है। उन्होंने लिखा, 'मुझे लगा था कि पुलिस से शिकायत करने के बाद उनका साथ मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वो मेरे चैट्स, लैपटॉप, हर चीज पर नजर रखता था। मैं बेवकूफ थी जो उसे माफ किया।' उन्होंने लिखा, 'उसे चेन्नई पुलिस का साथ मिला और उसने पहले से भी ज्यादा मारपीट की। अब भी वह मेरे परिवार को धमकियां दे रहा है।'
एक बार लगा आज आखिरी रात है- अनिका
अभिनेत्री ने लिखा, 'हैदराबाद शिफ्ट होने से दो दिन पहले उसने मेरा फोन लॉक कर दिया था और मारने लगा। जब मैंने फोन मांगा तो उसने मुंह दबा दिया। मुझे ब्रोंकाइटिस है और मेरी सांस रुक गई। मेरी आवाज नहीं निकल रही थी। मुझे लगा ये मेरी जिंदगी की आखिरी रात होगी।' उन्होंने लिखा, 'मैं बचने के लिए भागी तो वह लॉक खोलकर अंदर आ गया। सिक्योरिटी से मदद मांगने जाती तो वो भी कुछ नहीं कर पाते थे।'
शूटिंग पर लौट चुकी हैं अभिनेत्री
अनिका ने बताया कि उन्हें कई बार धोखा मिला और वह अनूप को छोड़ना चाहती थीं, लेकिन वो ऐसा नहीं चाहता था। उनसे उनका फोन भी तोड़ा ताकि वह शूट पर न जा सके। अभिनेत्री ने लिखा, 'आखिरी फोटो जो मैंने साझा की है वो तब की है जब उसने मुझे मारा था। अब मैं पहले से काफी ठीक हो गई हूं। मैंने शूटिंग भी शुरू कर दी है। उम्मीद करती हूं कि अब सब कुछ ठीक हो जाएगा।'
कौन हैं अनिका?
अनिका एक प्रसिद्ध मलयालम अभिनेत्री हैं, जिन्होंने तमिल फिल्मों में भी काम किया हैं। 2 जुलाई, 1995 को बेंगलुरु में जन्मी अभिनेत्री का असली नाम नायर रूपाश्री है, जिसके बारे में उनके प्रशंसक कम ही जानते हैं। अभिनेत्री ने फिल्म 'के' से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह 'विशमकरन' में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। अब वह फिल्म 'एंगा पट्टन पार्थिया' में दिखाई देने वाली हैं।