लाेकप्रिय मलयालम अभिनेता दिलीप शंकर नहीं रहे, होटल के कमरे में मिला शव
क्या है खबर?
मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। मशहूर मलयालम अभिनेता दिलीप शंकर का निधन हो गया है।
आज यानी 29 दिसंबर की सुबह उनका शव तिरुवंतनपुरम के एक होटल में पाया गया। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह हत्या या आत्महत्या।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उधर इस खबर से दिलीप के चाहनेवालों और मलयालम टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है।
दुखद
शो की शूटिंग के लिए होटल के कमरे में रुके थे अभिनेता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता अपने टीवी शो 'पंचाग्नि' की शूटिंग के लिए कुछ दिनों से उसी होटल में रुके हुए थे। होटल के कर्मचारियों को जब कमरे से बदबू आने लगी, तब उनकी मौत की जानकारी मिली।
उन्हें होटल के कमरे से कुछ दिनों से बाहर निकलते नहीं देखा गया। दिलीप के निधन से मलायलम इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
उधर प्रशंसक दिलीप के निधन पर सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
खुलासा
गंभीर बीमारी से पीड़ित थे अभिनेता
टीवी शो 'पंचाग्नि' के निर्देशक ने खुलासा किया है कि दिलीप एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
उधर शुरुआती जांच में उनकी मौत के पीछे किसी का हाथ न होने की बात सामने नहीं आई है।
दिलीप को लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों 'अम्मैरीयाथे' और 'पंचगनी' के लिए जाना जाता है। अम्मैरीयाथे में उनके पीटर के किरदार को काफी पसंद किया गया था।
छोटे पर्दे से परे दिलीप 'चप्पा कुरिशु' और 'नॉर्थ 24' जैसी कुछ फिल्माें का हिस्सा भी रहे।