मलाइका अरोड़ा की स्वेट-शर्ट पर टिकी सबकी निगाहें, लाखों में है कीमत
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और मॉडल मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक सैलून के बाहर बेहद स्टाइलिश अंदाज में देखा जा सकता है। दरअसल, मलाइका को सोमवार (10 जुलाई) को मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान वो काले और सफेद रंग की स्वेट-शर्ट पहने नजर आईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका की इस स्वेट-शर्ट की कीमत करीब 3 लाख रुपये है।
पिछली बार 'एक एक्शन हीरो' में नजर आई थीं मलाइका
मलाइका को पिछली बार आयुष्मान खुराना की 'एक एक्शन हीरो' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 16.24 करोड़ रुपये समेट सकी। इन दिनों मलाइका अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेत्री खुद से 11 साल छोटे बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, जिसकी वजह से उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है।