मलाइका अरोड़ा ने बेटे अरहान खान से पूछा वर्जिनिटी पर सवाल, बातचीत देख भड़क उठे लोग
किसी जमाने में बॉलीवुड की मशहूर जोड़ियों में शुमार रहे मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान आज भी सुर्खियों में बने रहते हैं। दोनों के साथ में खबरों में छाने की वजह अक्सर उनका बेटा अरहान खान होता है, जो अपने वॉडकास्ट 'डंब बिरयानी' के लिए चर्चा में हैं। वॉडकास्ट के आगामी एपिसोड में अरहान अपनी मां मलाइका के साथ बातचीत करते हुए दिखने वाले हैं, जो मसालेदार होने वाली है। इसमें दोनों एक-दूसरे की निजी जिंदगी पर सवाल करते दिखेंगे।
प्रोमो में मलाइका ने बेटे से पूछा चौंकाने वाला सवाल
अरबाज और सोहेल खान के बाद अरहान के वॉडकास्ट पर अब मलाइका शिरकत करेंगी। इस एपिसोड में अभिनेत्री शादी के बारे में अपने बेटे से बात करती दिखेंगी, जिसका प्रोमो सामने आ गया है। 'डंब बिरयानी' के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर जारी किए गए वीडियो में मलाइका ने अपने बेटे से उनकी वर्जिनिटी पर सवाल किया। मलाइका ने अरहान से पूछा, "तुमने अपनी वर्जिनिटी कब भंग की?" अपनी मां द्वारा पूछे गए इस सवाल को सुनकर अरहान अवाक रह गए।
शादी कब करेंगी मालइका?
अपनी मां द्वारा चौंकाने वाला सवाल पूछे जाने पर अरहान चुप नहीं रहे। उन्होंने भी अपनी मां से सवाल किया, जो अभिनेत्री को मुश्किल में ले आया था। दरअसल, अरहान ने अपनी मां से पूछा, "आप शादी कब करने वाली हैं?" प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर ज्यादातर लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। लोगों को मां-बेटे के बीच इस तरह की बातें पसंद नहीं आ रही हैं।
बुरी तरह ट्रोल हो रहे अरहान-मलाइका
मलाइका और अरहान को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। मां-बेटे के बीच इस तरह खुल्लापन किसी को भी रास नहीं आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान।' दूसरे ने लिखा, 'मलाइका को अनफॉलो करने जा रही हूं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक मां अपने बच्चे से ऐसे सवाल कैसे कर सकती है?'
कब हुआ था अरहान का जन्म?
मलाइका और अरबाज ने 5 सालों तक डेट करने के बाद साल 1998 शादी रचाई थी। इसके बाद दोनों के घर 9 नवंबर, 2002 को अरहान का जन्म हुआ था। अरहान इस वॉडकास्ट के साथ अभी अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।
पहले एपिसोड में अरबाज-सोहेल आए थे नजर
अरहान के शो के पहले एपिसोड में उनके पिता अरबाज और चाचा सोहेल ने शिरकत की थी। इस बातचीत में दोनों ने अरहान के सामने सलमान खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी। अरबाज बोले थे, "हम बहुत करीब हैं। जब हम छोटे थे तो बेशक हम साथ रहते थे। फिर हमने काम करना शुरू कर दिया और घर से बाहर निकल गए।" अरबाज-सोहेल ने इसमें अपनी जिंदगी से जुड़े कई गहरे राज खोले थे।