मलाइका अरोड़ा काे अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद फिर हुआ प्यार, किसे कर रहीं डेट?
मलाइका अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं। कुछ समय पहले तक अर्जुन कपूर के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खिया बटोरने वाली मलाइका अब अपने नए रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि वह फिर से प्यार में हैं और फैशन स्टाइलिस्ट राहुल विजय को डेट कर रही हैं। हाल ही में दोनो मशहूर गायक एपी ढिल्लाें के कॉन्सर्ट में साथ-साथ थे। दोनों ने वहां ली गई अपनी एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी।
राहुल के साथ डिनर डेट पर भी गई थीं मलाइका
मलाइका ने राहुल के साथ कॉन्सर्ट में खूब ठुमके लगाए। उनके साथ ली गई अपनी जो तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की, उसके बैकग्राउंड में 'विद यू' गाना भी लगाया। तस्वीर देख साफ है कि उनका रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है। उनके अफेयर को लेकर सुगबुगाहट तब शुरू हुई थी, जब दोनों को पिछले दिनों डिनर डेट पर साथ देखा गया था। बता दें कि कुछ ही दिन पहले अर्जुन ने मालाइका संग अपने ब्रेकअप की पुष्टि की थी।