Page Loader
ब्लैक ड्रेस में मलाइका ने बनाया दीवाना, कीमत इतनी कि दस स्मार्टफोन आ जाएं

ब्लैक ड्रेस में मलाइका ने बनाया दीवाना, कीमत इतनी कि दस स्मार्टफोन आ जाएं

Mar 05, 2020
06:07 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अदाकारा और डांसर मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने चाहने वालों के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। इसी की वजह से वह सुर्खियों में भी बनी रहती हैं। हाल ही में मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ब्लैक ड्रेस में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसे लेकर वह लोगों के बीच एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई हैं।

मलाइका की ड्रेस

सोशल मीडिया पर मलाइका की ड्रेस के चर्चे

इन तस्वीरों को पोस्ट करते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने मलाइका की तारिफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं। मलाइका ने यहां ब्लैक टुले ड्रेस पहनी हुई है। उन्होंने इसके साथ हेवी ब्लैक ब्रालेट और हाई राइज शॉर्ट्स पहने हैं। इस वेलवेट हॉर्स लॉन्ग ड्रेस को सैंड्रा मंसूर द्वारा डिजाइन किया गया है। यह उनके ला फेमे AW1920 के कलेक्शन में से एक है। इस ड्रेस पर खूबसूरत ब्लैक एम्ब्रोयड्री की गई है।

कीमत

ड्रेस की कीमत ने किया हैरान

इस ड्रेस में मलाइका के लुक के साथ इसकी कीमत भी लोगों के होश उड़ा रही है। आपको बता दें कि यह शीयर ब्लैक ड्रेस 2,333 डॉलर यानि करीब 1 लाख 70 हजार रुपये की है। इतने में तो 10 बजट स्मार्टफोन आ जाएं। मलाइका ने इसे बकल बेल्ट और और ब्लैक हील्स से कम्पलीट किया है। मलाइका ने इसके साथ ड्रॉप ईयररिंग्स, स्मोकी आई के साथ न्यूड मेकअप लुक रखा है। उन्होंने बालों को पीछे की तरफ रखा है।

जानकारी

यहां व्यस्त चल रही हैं मलाइका अरोड़ा

मलाइका के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह छोटे पर्दे के डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में जज के तौर पर नजर आ रही हैं। यहां उनके साथ गीता कपूर और टैरेंस लुईस भी जज भी भूमिका में दिख रहे हैं।