मलाइका अरोड़ा होती हैं सोशल मीडिया ट्रोलिंग से प्रभावित, बोलीं- पूरा दिन खराब हो जाता है
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का जब से ब्रेकअप हुआ है, दोनों की हर हरकत पर लोगों की नजर रहती हैं। चाहे फिर उनकी किसी समारोह में मौजूदगी हो या फिर कोई सोशल मीडिया पोस्ट। मलाइका जहां अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं, वहीं उनकी निजी जिंदगी भी खूब सुर्खियां बटोरती है। उधर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स उनका पीछा नहीं छोड़ते। मलाइका आए दिन ट्रोलिंग का शिकार होती हैं। हाल ही में उन्होंने इस पर बात की।
खुद को मजबूत बनाए रखने के लिए योग करती हैं मलाइका
हार्पर्स बाजार से मलाइका ने कहा, "मैं इंटरनेट पर अपने लिए बहुत भद्दे कमेंट देखती हूं। कभी-कभार जब अपने बारे में मुझे ज्यादा ही कुछ खराब पढ़ने को मिलता है तो मेरा दिन खराब हो जाता है, लेकिन मैं अब फालतू के शोर को नजरअंदाज करने में बेहतर होती जा रही हूं। मैं जैसी हूं, अपने आप को वैसा रखने के लिए बहुत मेहनत करती हूं। मैं खुद को मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखने के लिए योग करती हूं।"
लोगों की तारीफ से खुश हो जाती हैं मलाइका
मलाइका 48 की उम्र में भी वह बेहद फिट हैं। इस पर मलाइका कहती हैं, "मैं अगर इतनी फिट दिख पा रही हूं तो यह मेरी कड़ी मेहनत, समर्पण और ध्यान का असर है। मुझे इसका फायदा हो रहा है। अच्छा लगता है, जब लोग मुझसे पूछते हैं कि ऐसा दिखने के लिए क्या करें।" मलाइका बोलीं, "जब कोई कहता है कि आप 48 की उम्र में कमाल की दिखती हैं तो बहुत अच्छा लगता है। यह एक तारीफ है।"
मलाइका ने की टेलर स्विफ्ट की तारीफ
मलाइका बातचीत में जानी-मानी गायिका टेलर स्विफ्ट की तारीफ करने भी नहीं चूकीं। उन्होंने कहा कि गायिका बहुत कम उम्र में ही पैसा कमा रही हैं, स्टेडियमों में भीड़ जमा कर रही हैं। मलाइका ने कहा कि जब वह उनकी उम्र की थी, तब भी वह यह समझने की कोशिश कर रही थीं कि वह करना क्या चाहती हैं। बता दें कि अमेरिका के एक छोटे से शहर में जन्मीं टेलर 14 ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं।
किसी पहचान की मोहताज नहीं मलाइका
मलाइका एक प्रशिक्षित डांसर हैं। 4 साल की उम्र से ही वह डांस सीखने लगी थीं। 'छैयां-छैयां' गाने पर डांस से मलाइका रातों-रात लोकप्रिय हो गई थीं। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख लिया था। 'माही वे', 'गुड़ नालो इश्क मीठा' और 'मुन्नी बदनाम है' जैसे कई हिट गानों पर थरकती दिख चुकी हैं। मलाइका 'इंडियाज बेस्ट डांसर', 'इंडियाज गॉट टैलेंट' और 'झलक दिखला जा' जैसे कई रिएलिटी शो जज कर चुकी हैं।