
मलाइका अरोड़ा ने किराए पर दिया अपना आलीशान घर, हर महीने लाखों में होगी कमाई
क्या है खबर?
मलाइका अरोड़ा बेहद आलीशान जिंदगी जीती हैं। उन्होंने हाल ही में बांद्रा में स्थित अपना आलीशन अपार्टमेंट किराए पर दिया है।
मलाइका ने कॉस्ट्यूम डिजाइनर कशिश हंस को तीन साल के लिए अपना अपार्टमेंट किराए पर दिया है, जिससे वह हर महीने 1.57 लाख रुपये की कमाई करेंगी।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बांद्रा वेस्ट के पाली हिल में स्थित इस अपार्टमेंट के किराए के समझौते के मुताबिक हर साल किराए में 5 फीसदी की बढ़ोतरी होती है।
संपत्ति
कहां से होती है मलाइका की कमाई?
ABP की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मलाइका की कुल संपत्ति लगभग 80 करोड़ रुपये है।
उनकी कमाई का मुख्य जरिया विज्ञापन, सोशल मीडिया और मॉडलिंग है, जिसके लिए वह 5 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।
मलाइका एक महीने में 60 लाख रुपये से अधिक कमा लेती हैं, जबकि अभिनेत्री की सालाना आय 8 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है।
किसी फिल्म में आइटम सॉन्ग में डांस करने के लिए मलाइका 1.5 करोड़ रुपये लेती हैं।
मलाइका
पहले भी प्रॉपर्टी ले चुकी हैं मलाइका
यह मलाइका की पहली प्रॉपर्टी नहीं है। मीडिया रिपोट्स के अनुसार, इससे पहले उन्होंने अपना बांद्रा अपार्टमेंट जेफ गोल्डनबर्ग स्टूडियो के मालिक जेफरी गोल्डनबर्ग को 1.2 लाख रुपये प्रति माह किराए पर दिया था।
मलाइका के बॉयफ्रेंड-अभिनेता अर्जुन कपूर ने 2022 में बांद्रा वेस्ट में 81 ऑरेट बिल्डिंग में अपना अपार्टमेंट 16 करोड़ रुपये में बेचा था।
4,364 वर्ग फुट का यह फ्लैट बिल्डिंग की 19 वीं मंजिल पर स्थित है। इसमें सुख-सुविधाओं से भरपूर कई सारी लैविश चीजें हैं।