अर्जुन संग ब्रेकअप की खबरों पर मलाइका ने दिया जवाब, बोलीं- जो कहना था, कह चुकी
मलाइका अरोड़ा ने बीते दिन (23 अक्टूबर) अपना 50वां जन्मदिन मनाया था और इस खास दिन पर अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड-अभिनेता अर्जुन कपूर ने उन्हें अनदेखी तस्वीरें साझा कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इसी के साथ अर्जुन ने मलाइका संग चल रहीं ब्रेकअप की अफवाहों पर विराम लगा दिया। अब मलाइका ने भी अर्जुन संग अपनी ब्रेकअप की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा है कि अर्जुन-मलाइलका अलग हो गए हैं।
जब बोलना था तब बोल चुकी मैं- मलाइका
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में मलाइका ने अर्जुन संग ब्रेकअप की अफवहों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मैं अभी अपनी निजी जिंदगी पर कोई चर्चा नहीं करना चाहती। मैं अभी उस पड़ाव पर हूं, जहां मुझे जो कहना था, वो मैं कह चुकी हूं। मुझे कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जो कुछ भी कहना है, वह पहले ही कहा जा चुका है।" मलाइका और अर्जुन ने 2019 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था।