Page Loader
मलाइका अरोड़ा ने खुद बताया, कैसी होगी उनकी ड्रीम वेडिंग

मलाइका अरोड़ा ने खुद बताया, कैसी होगी उनकी ड्रीम वेडिंग

Nov 07, 2019
07:09 pm

क्या है खबर?

अभिनेता अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता लंबे समय से सुर्खियों में है। वहीं, लंबे समय से अर्जुन और मलाइका की शादी की खबरें सुर्खियों में थीं। हालांकि, अभी ऐसा कुछ हुआ नहीं और यह महज अफवाहें ही साबित हुईं। लेकिन अब मलाइका ने अपनी ड्रीम वेडिंग के बारे में खुद बात की है। मलाइका ने बताया है कि वह कैसी शादी करना चाहती हैं। इस बारे में मलाइका ने एक चैट शो में बात की है।

चैट शो

अपनी ड्रीम वेडिंग पर मलाइका ने की बात

दरअसल, मलाइका, नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' में पहुंची थीं। इस दौरान मलाइका ने अपनी ड्रीम वेडिंग पर बात की। उन्होंने बताया कि वह कैसी शादी चाहती हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वह किस डिजाइनर की ड्रेस अपनी शादी में पहनने की चाहत रखती हैं। 44 वर्षीया मलाइका ने बताया, "मैं व्हाइट वेडिंग सेरेमनी चाहती हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि उनकी शादी में गर्ल गैंग उनकी ब्राइडमेड्स बनने वाली हैं।

बयान

बीच पर शादी करना चाहती हैं मलाइका

मलाइका ने ये भी कहा कि उनकी ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग एक बीच होगी। मलाइका ने नेहा के शो में ये भी बताया कि वह अपनी शादी में लेबनानी डिजाइनर एली साब का प्रिस्टीन गाउन पहनना पसंद करेंगी।

बातचीत

अर्जुन लेते हैं मेरी अच्छी तस्वीरें- मलाइका

शो की होस्ट और गेस्ट नेहा ने मलाइका से उनके कथित बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के बारे में भी सवाल पूछे। जब नेहा ने कहा कि अर्जुन ने उन्हें ये बताया है कि मलाइका एक खराब फोटोग्रॉफर हैं तो इस पर 'छैंया छैंया' अभिनेत्री ने कहा, "अर्जुन को लगता है कि मैं उनकी बहुत बुरी तस्वीरें लेती हूं।" मलाइका ने आगे कहा, "वो मेरी अच्छी तस्वीरें लेते हैं ऐसे में मैं उनकी तुलना में फेल हो जाती हूं।"

दिल की बात

"अर्जुन परफेक्ट हैं"

वहीं, जब नेहा ने मलाइका से कहा कि वह अर्जुन के बारे में क्या बताना चाहेंगी तो इस पर उन्होंने कहा, "वह परफेक्ट हैं।" जानकारी के लिए बता दें कि लंबे समय से अपने और अर्जुन के रिलेशन से इनकार करने के बाद इस साल अभिनेता के जन्मदिन पर मलाइका ने अपना रिश्ता इंस्टा ऑफिशियल कर दिया। जून में अर्जुन के जन्मदिन पर अर्जुन के साथ तस्वीर शेयर कर मलाइका ने इमोशनल पोस्ट लिखा था।

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखें मलाइका का पोस्ट