मलाइका अरोड़ा बलेनसिआगा के कपड़े पहनने की वजह से ट्रोल हुईं, जानिए क्या है विवाद
मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी की हर तरफ चर्चा है। दरअसल, मशहूर फैशन डिजाइनर ने अपने 56वें जन्मदिन के मौके पर एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था। उनके इस दिन को खास बनाने के लिए करीना कपूर खान से लेकर शिल्पा शेट्टी तक बॉलीवुड के कई सितारे उनकी पार्टी में शामिल हुए। हालांकि, इस दौरान जिस चीज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, वह था मलाइका अरोड़ा का बलेनसिआगा आउटफिट, जिसको लेकर वह ट्रोल हुईं। जानिए आखिर क्यों।
इस वजह से ट्रोल हुईं मलाइका अरोड़ा
मलाइका ने मनीष की बर्थडे पार्टी के लिए सिल्वर कलर की मिनी ड्रेस के साथ थाई-हाई ब्लैक बूट्स पहने हुए थे, लेकिन जिस चीज के लिए मलाइका एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का शिकार हो गई हैं, वह है उनका हाई-फैशन ब्रांड। दरअसल, अभिनेत्री जिस ब्रांड की मिनी ड्रेस पहनी है, उस पर हाल ही में विज्ञापन के दौरान बच्चों का यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है।
मनीष मल्होत्रा की पार्टी में पहुंचे सेलेब्स
क्या है बलेनसिआगा विवाद?
फ्रेंच फैशन ब्रांड बलेनसिआगा पर आरोप है कि उन्होंने अपने हालिया विज्ञापन के जरिए पीडोफिलिया (Paedophilia) को बढ़ावा देने की कोशिश की है। यह सब तक शुरू हुआ जब एक विज्ञापन के दौरान बच्चों को बॉन्डेज गियर पहने हुए टेडी बियर के साथ पोज देते हुए दिखाया गया। इसके बाद लोगों ने ब्रांड की आलोचना की और उन पर बच्चों का यौन शोषण करने का आरोप लगाया। विरोध के बाद ब्रांड ने सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी।
ऐसे थे बलेनसिआगा के विज्ञापन
लोगों ने मलाइका को सुनाई खरी-खरी
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मलाइका ब्रांड को पहनने का यह सही समय नहीं है।' एक अन्य ने लिखा, 'क्या भारतीय हस्तियां इस बात से बेखबर हैं कि बलेनसिआगा ने किस तरह छोटे बच्चों को चित्रित किया?' एक अन्य ने टिप्पणी की, 'इन्होंने बलेनसिआगा ब्रांड के कपड़े पहने हैं? सच में?? मैं 'कैंसल कल्चर' की संस्कृति के खिलाफ हूं, लेकिन जब बात 'बाल अश्लीलता' की बात आती है तब नहीं। इस ब्रांड का बायकॉट होना चाहिए।'
मूविंग इन विद मलाइका में नजर आईं अभिनेत्री
मलाइका के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री के रिएलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' का पहला एपिसोड सोमवार को रिलीज हो गया है। पहले एपिसोड में मलाइका ने अपने पूर्व पति अरबाज खान के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में हुए कार एक्सीडेंट के बाद वह कितना घबरा गई थीं।