Page Loader
मलाइका अरोड़ा को पैपराजी ने घेरा, दोस्त टेरेंस लुईस ने यूं बचाया; वीडियो हो रहा वायरल 
मलाइका अरोड़ा को पैपराजी ने घेरा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@malaikaaroraofficial)

मलाइका अरोड़ा को पैपराजी ने घेरा, दोस्त टेरेंस लुईस ने यूं बचाया; वीडियो हो रहा वायरल 

Nov 30, 2024
09:57 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, बीते दिन मलाइका को अपने करीबी दोस्त और कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लुईस के साथ मुंबई की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया। इस दौरान वहां मौजूद तमाम पैपराजी ने मलाइका को घेर लिया और उनसे बातचीत करने लगे। हालांकि, टेरेंस ने भीड़ के बीच से अभिनेत्री को बचाया और उन्हें सुरक्षित रूप से कार तक पहुंचाया।

प्रतिक्रिया

प्रशंसक दे रहे प्रतिक्रिया

मलाइका के इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'वाह! दोनों मेरे पसंदीदा हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'टेरेंस एक सज्जन व्यक्ति हैं।' एक यूजर ने लिखा, 'दिल को छू लेने वाला वीडियो।' बता दें कि मलाइका पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, अभिनेत्री और अभिनेता अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया है और फिलहाल सिंगल हैं। इन दिनों वह सोशल मीडियो पर भी सक्रिय हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो