मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का हुआ ब्रेकअप, बरकरार रहेगा दोस्ती का रिश्ता
बॉलीवुड में रिश्ते बनने और बिगड़ने में देर नहीं लगती। कुछ सूझ-बूझ से अपना रिश्ता बचा लेते हैं तो कुछ तमाम कोशिशों के बावजूद अपने प्यार को शादी के मुकाम तक पहुंचाने में नाकाम रहते हैं। इसी कड़ी में नया नाम जुड़ा है मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का। बताया जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है और वे आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग हुए हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
सम्मानपूर्वक एक-दूसरे से अलग हुए अुर्जन और मलाइका
पिंकविला के मुताबिक, मलाइका और अर्जुन सालों से एक खूबसूरत रिश्ते में रहे। वे इस बात की मिसाल बन गए कि कैसे प्यार सभी मुश्किलों के बावजूद खड़ा हो सकता है और लोगों का दिल जीत सकता है। हालांकि, अब खबर आ रही है कि दोनों ने सम्मानपूर्वक अपना रिश्ता खत्म कर दिया है। हालांकि, दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता बरकरार रहेगा। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने इस स्थिति से बेहद सम्मानजनक तरीके से निपटने का फैसला किया है।
इस मामले में चुप्पी साधे रखेंगे मलाइका-अर्जुन
सूत्रों ने बताया है कि मलाइका और अर्जुन का रिश्ता बेहद खास है और दोनों के दिलों में हमेशा एक-दूसरे के लिए वो खास जगह और सम्मान बना रहेगा। वे अलग हो गए हैं और दोनों ने ही इस मामले में कुछ न बोलने का फैसला किया है। वे नहीं चाहते कि मीडियावाले उनसे उनके रिश्ते से जुड़ा कोई सवाल पूछे। उनका रिश्ता भले ही अब पहले जैसा नहीं रहा, लेकिन उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है।
अलगाव से आहत है जोड़ी
जानकारी के मुताबिक, मलाइका और अर्जुन एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं और हमेशा एक-दूसरे की ताकत रहे हैं। उन्होंने अपने रिश्ते को काफी सम्मान दिया है। अलग होने का फैसला लेने के बावजूद वे एक-दूसरे को वही सम्मान देते रहेंगे। दोनों एक सीरियस रिलेशनशिप में थे। लिहाजा रिश्ता टूटने से दोनों ही बेहद आहत हैं। ऐसे में वे उम्मीद करते हैं कि लोग अलगाव के इस मुश्किल समय में उनकी निजता को बनाए रखें।
अरबाज से अलग होने के बाद अर्जुन से जुड़ने लगा था मलाइका का नाम
1998 में मलाइका ने अरबाज खान से शादी की थी। 2017 में उन्होंने तलाक ले लिया। तलाक के बाद उनके बेटे अरहान खान की कस्टडी मलाइका को मिली। वह अपने बेटे के साथ ही रहती हैं। जब मलाइका और अरबाज के रिश्ते में दरार की खबरें आईं, तभी बॉलीवुड गलियारों में ऐसी चर्चा थी कि मलाइका-अर्जुन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इससे पहले अर्जुन का नाम सलमान खान की बहन अर्पिता खान के साथ जुड़ चुका था।