
OTT पर क्यों आ रही है वरुण धवन की 'बवाल'? निर्माता ने बताई वजह
क्या है खबर?
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'बवाल' का ट्रेलर रविवार को जारी कर दिया गया है।
फिल्म लंबे समय से चर्चा में थी और दर्शक इसे बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे थे।
हालांकि, निर्माताओं ने इसे सीधा OTT पर स्ट्रीम करने का फैसला किया। यह फिल्म 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने बताया कि फिल्म को सीधा OTT पर लाने का फैसला क्यों किया गया।
बयान
इस वजह से निर्माताओं ने चुना OTT
रविवार को दुबई में 'बवाल' का ट्रेलर लॉन्च किया गया।
कार्यक्रम में निर्माता नाडियाडवाला ने मीडिया को बताया, "हमने इस फिल्म को करीब एक साल पहले शुरू किया था। एडिट होने के बाद इसे देखकर हम सबको लगा कि फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक ही दिन जारी करना चाहिए। इसे सभी भाषाओं में एक ही दिन एक साथ जारी करना चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा, "इसके बाद हमें अमेजन जैसा पार्टनर मिल गया।"
स्ट्रीमिंग
200 देशों में जारी होगी फिल्म
नाडियाडवाला ने कहा कि यह देखना सुखद है कि फिल्म एक साथ 200 देशों में जारी होगी।
उन्होंने कहा, "बवाल एक ऐसी कहानी है, जो आने वाले समय में यादगार बनेगी। यह फिल्म दुनिया भर के दर्शकों द्वारा देखे जाने और पसंद किए जाने के योग्य है। अमेजन प्राइम से 200 देशों में इसे स्ट्रीम करने के लिए साझेदारी करने और अब दुबई में ट्रेलर लॉन्च करना हमारी महत्वाकांक्षाओं का सबूत है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माताओं और अमेजन प्राइम वीडियो के बीच करीब 110 करोड़ रुपये का सौदा हुआ है। इसे वरुण के करियर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म भी बताया जा रहा है।
एफिल टावर
एफिल टावर पर दिखाई जाएगी फिल्म
खास बात यह है कि इस फिल्म को एफिल टावर पर दिखाया जाएगा। कुछ समय पहले खबर आई थी कि जुलाई के मध्य में एफिल टावर पर इसका वर्ल्ड प्रीमियर होगा।
दावा किया गया है कि यह प्रीमियर इतना भव्य होगा, जैसे पहले किसी भी बॉलीवुड फिल्म का नहीं हुआ है।
फिल्म को यूरोपीय देशों में फिल्माया गया है और रोमांस के शहर पेरिस की इस फिल्म में खास जगह है। ऐसे में एफिल टावर पर इसे देखना दिलचस्प होगा।
कहानी
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
फिल्म में वरुण इतिहास के एक शिक्षक का किरदार निभा रहे हैं, जिसका उसके इलाके में रुतबा है।
उसे एक खूबसूरत लड़की निशा से प्यार हो जाता है और वह हर हाल में उसे पाना चाहता है। वह उसे लेकर यूरोप घूमना चाहता है।
इसके बाद कहानी ट्विस्ट लेती है और फिल्म में एक्शन की एंट्री होती है।
टीजर के बाद अब फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।