'पीएम नरेंद्र मोदी' के निर्माता ने बताया फिल्म में क्यों है जावेद और समीर का नाम
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक है। होली के अवसर पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था। ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। गीतकार/पटकथा लेखक जावेद अख्तर और गीतकार समीर ने फिल्म में अपने नाम पर आपत्ति जताई थी। इस पर 'पीएम नरेंद्र मोदी' के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
संदीप ने ट्वीट कर बताया कारण
संदीप ने ट्वीट कर लिखा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में '1947: अर्थ' से जावेद के गीत 'ईश्वर अल्लाह' और 'दस' फिल्म से गीत 'सुनो गौर से दुनिया वालों' को शामिल किया है। इस प्रकार उन्होंने संबंधित गीतकारों, जावेद और समीर जी को फिल्म में इसका श्रेय दिया है। संदीप ने यह भी लिखा कि फिल्म में टी-सीरीज़ उनके म्यूज़िक पार्टनर हैं।
संदीप ने किया ट्वीट
जावेद और समीर ने लिखे थे '1947: अर्थ' और 'दस' के गाने
गौरतलब है कि साल 1999 में आई फिल्म '1947: अर्थ' का गाना 'ईश्वर अल्लाह' जावेद अख्तर ने और साल 2014 में आई फिल्म 'दस' का गाना 'सुनो गौर से दुनिया वालों' समीर ने लिखा था।
क्या था मेकर्स और जावेद के बीच विवाद
जावेद ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के क्रेडिट लाइन पर अपना नाम होने पर हैरानी जताई थी। जावेद ने लिखा था, 'मैं फिल्म के पोस्टर पर अपना नाम देखकर हैरान हूं। मैंने फिल्म के लिए कोई भी गाना नहीं लिखा है।' गौरतलब है कि जावेद का नाम फिल्म की क्रेडिट लाइन में उल्लेख है। जिसकी वजह से हैरान हो कर उन्होंने ट्वीट किया था।
जावेद किया था ट्वीट
गीतकार समीर भी की थी ऐसी ही शिकायत
गीतकार समीर ने भी कुछ ऐसा ही ट्वीट कर लिखा था, 'मुझे हैरत है अपना नाम पीएम नरेंद्र मोदी में देखकर। मैंने ऐसी किसी फिल्म में कोई गाना नहीं लिखा है।'
गीतकार समीर का ट्वीट
फिल्म की स्टारकास्ट
'पीएम नरेंद्र मोदी' को 'मैरी कॉम' की बायोपिक बनाने वाले डायरेक्टर ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है। नरेंद्र मोदी के किरदार में विवेक ओबेरॉय हैं। इसमें भारत के प्रधानमंत्री के जीवन और उनके सफर को दर्शाया गया है। फिल्म में बरखा बिष्ट, नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन के किरदार में दिखेंगी और ज़रीना वहाब प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की भूमिका में दिखाई देंगी। वहीं, प्रशांत नारायण खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म 5 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होगी।