ब्रह्मास्त्र 2: अब विजय देवरकोंडा के पास पहुंचे करण, इन अभिनेताओं ने किया इनकार
करण जौहर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के दूसरे पार्ट को लेकर दर्शक कुछ ज्यादा ही उतावले हो रहे हैं। आए दिन फिल्म से जुड़ा कोई न कोई नया अपडेट आ रहा है। 'ब्रह्मास्त्र 2' के लिए अब तक कई अभिनेताओं से संपर्क किया जा चुका है। रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन और कन्नड़ सुपरस्टार यश के बाद अब निर्माताओं ने इस फिल्म के लिए साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा से संपर्क किया है। आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।
करण ने कर ली विजय देवरकोंडा से बातचीत
पिछले दिनों यह चर्चा जोरों पर थी कि रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन और यश को 'ब्रह्मास्त्र 2' का प्रस्ताव दिया गया, लेकिन तीनों अभिनेताओं ने फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर ने अब इसके लिए विजय देवरकोंडा से बातचीत की है। दोनों फिल्म 'लाइगर' में साथ काम कर चुके हैं। उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग है, इसलिए करण अब अपनी इस फिल्म में भी विजय को लेने की तैयारी में हैं।
कई हिट फिल्में दे चुके हैं विजय
भले ही विजय की हालिया पैन इंडिया फिल्म 'लाइगर' सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई, लेकिन साउथ में उनकी तूती बोलती है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई हिट और यादगार फिल्में दी हैं। विजय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2011 में आई फिल्म 'नुव्विला' से की थी। हालांकि, फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में विजय के अभिनय को इतना पसंद किया गया कि वह रातों-रात हिट हो गए। विजय आने वाले सालों में हिंदी फिल्मों में नजर आ सकते हैं।
विजय को फिल्म में लेना करण के लिए फायदे का सौदा
विजय को 'ब्रह्मास्त्र 2' में साइन कर निर्माताओं को साउथ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी मदद मिल सकती है। दअरसल, साउथ के दर्शकों के बीच विजय की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में करण को लगता है कि फिल्म में साउथ के सुपरस्टार को लेने से यह पैन-इंडिया स्तर पर हर वर्ग के दर्शकों को प्रभावित कर सकती है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी। निर्माताओं ने इसे 2025 में रिलीज करने का फैसला किया है।
जानिए फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के बारे में
'ब्रह्मास्त्र' के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, शाहरुख खान और करण जौहर एक मंच पर आए। जब यह फिल्म तैयार हुई तो एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड टूट गए। यह फिल्म दर्शकों को नया और अद्भुत अनुभव देती है, क्योंकि फिल्म में VFX इफेक्ट ऐसा है, जो शायद आप पहली बार देखेंगे। यह साइंस फिक्शन फिल्म VFX समेत टेक्नोलॉजी के प्रयोग से अनूठी बनी है। 'बाहुबली' भी इसके आगे आपको एक औसत फिल्म ही लगेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
जल्द ही कई हिट फिल्मों के सीक्वल देखने को मिलेंगे। जहां फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' चर्चा में है, वहीं करण की फिल्म 'दोस्ताना' का सीक्वल भी सुर्खियां बटोर रहा है। इस फेहरिस्त में 'टाइगर 3' और 'गो गोवा गॉन 2' जैसी फिल्में भी शामिल हैं।