'ड्रीम गर्ल 2' की हुई घोषणा, आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी अनन्या पांडे
क्या है खबर?
आयुष्मान खुराना की लोकप्रिय फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के सीक्वल की काफी समय से चर्चा हो रही थी। 'ड्रीम गर्ल' 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ नुसरत भरूचा नजर आई थीं।
अब आखिरकार निर्माताओं ने फिल्म के सीक्वल की घोषणा कर दी है। 'ड्रीम गर्ल 2' अगले साल जून में रिलीज होगी। इसके साथ ही निर्माताओं ने फिल्म के कास्ट की भी घोषणा की।
जानिए, फिल्म में कौन-कौन कॉमेडी करता नजर आएगा।
स्टारकास्ट
'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आएंगे ये दिग्गज कलाकार
निर्माताओं ने एक मजेदार वीडियो के साथ 'ड्रीम गर्ल 2' की घोषणा की है। इस वीडियो से मालूम पड़ता है कि सीक्वल में भी पहली फिल्म की किरदार पूजा को रखा जाएगा।
बता दें कि इस फिल्म में आयुष्मान का किरदार 'पूजा' नाम की महिला बनकर लोगों से बात किया करता था।
'ड्रीम गर्ल 2' में कई दिग्गज कॉमेडियन शामिल हुए हैं। इस फिल्म में अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, असरानी, मनोज जोशी जैसे सितारे नजर आएंगे।
रिलीज
अगले साल जून में रिलीज होगी फिल्म
वीडियो में बताया गया है कि 'ड्रीम गर्ल 2' अगले साल ईद के मौके पर आएगी। यह अगले साल 29 जून को रिलीज होगी।
पिछली फिल्म का निर्माण एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स ने किया था। इसका निर्देशन राज शांडिल्य ने किया था। अब सीक्वल के लिए निर्माता-निर्देशक की इसी जोड़ी ने हाथ मिलाया है।
फिलहाल फिल्म अपने प्री-प्रोडक्शन के स्तर पर है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू हो सकती है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए आयुष्मान का वीडियो
Dream Girl phir se aa rahi hai! Meet Pooja on 29th June 2023 ki Eid par@writerraj @ananyapandayy @EktaaRKapoor #ShobhaKapoor @balajimotionpic @annukapoor_ #GovardhanAsrani @SirPareshRawal #SeemaPahwa @actormanojjoshi #RajpalYadav #VijayRaaz @nowitsabhi @OyeManjot #BhaviniSheth pic.twitter.com/VNBjF60jIH
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) September 16, 2022
पहली फिल्म
दर्शकों को खूब पसंद आई थी 'ड्रीम गर्ल'
'ड्रीम गर्ल' 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
'ड्रीम गर्ल' में मनजोत सिंह और अन्नू कपूर भी अहम भूमिकाओं में दिखे थे। विजय राज, नुसरत भरूचा और अभिषेक बनर्जी ने भी फिल्म में काम किया था।
इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7 रेटिंग मिली हैं। यह फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।
सोशल मीडिया
ईद-उल-फितर नहीं, बकरीद पर रिलीज होगी फिल्म
आयुष्मान के द्वारा फिल्म की सोशल मीडिया पर घोषणा करते ही इसे लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया आने लगी।
दर्शकों का कहना है कि वे एक बार फिर से पूजा से मिलने के लिए उत्साहित हैं।
कुछ दर्शक फिल्म की स्टारकास्ट की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग अनन्या की आलोचना भी कर रहे हैं।
कुछ दर्शकों ने मेकर्स की चालाकी पकड़ते हुए कहा कि जून में बकरीद है, यानी कि फिल्म बकरीद के मौके पर रिलीज हो रही है।