Page Loader
'कॉफी विद करण' के नए मेहमान बने विक्की कौशल और कियारा आडवाणी, किए ये खुलासे
'कॉफी विद करण' में पहुंचे विक्की कौशल कियारा आडवाणी

'कॉफी विद करण' के नए मेहमान बने विक्की कौशल और कियारा आडवाणी, किए ये खुलासे

Dec 07, 2023
12:07 pm

क्या है खबर?

'कॉफी विद करण' के प्रशंसक गुरुवार का बेसब्री से इंतजार करते हैं, जब शो में नए मेहमान उनके लिए नई गपशप लेकर हाजिर होते हैं। शो के नए एपिसोड में विक्की कौशल और कियारा आडवाणी ने करण जौहर के साथ बातचीत की। हमेशा की तरह करण ने इन दोनों से भी इनके बारे में दिलचस्प बातें निकलवाईं। दोनों ने कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा से जुड़ी खास बातें भी बताईं। जानिए, शो के नए एपिसोड की खास बातें।

सिद्धार्थ-कियारा प्रपोजल 

रोम में सिद्धार्थ ने कियारा को किया था प्रपोज

कियारा आडवाणी ने बताया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उन्हें रोम में प्रपोज किया था। यह शो के पिछले सीजन में सिद्धार्थ के आने के ठीक पहले की बात है। छुट्टी पर जाने से पहले कियारा को इस प्रपोजल का आभास था। सिद्धार्थ, कियारा को डिनर पर ले गए। वहां उनके साथ उनका भतीजा भी था, जिसे फोटो लेना था। डिनर के बाद दोनों टहलने लगे, तभी अचानक एक व्यक्ति वॉयलिन बजाने लगा और सिद्धार्थ घुटनों पर बैठ गए।

विक्की-कैटरीना प्रपोजल

शादी के एक दिन पहले विक्की ने कैटरीना को किया प्रपोज

विक्की कौशल ने बताया कि उन्होंने कैटरीना कैफ को शादी के एक दिन पहले ही प्रपोज किया था। उन्हें दोस्तों से चेतावनी मिली थी कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो इसके लिए उन्हें जिंदगीभर ताने सुनने पड़ेंगे। शादी के एक दिन पहले दोनों डिनर पार्टी में थे। अन्य मेहमानों के आने से पहले विक्की ने कैटरीना को प्रपोज कर दिया था। उन दिनों कैटरीना 'टाइगर 3' की शूटिंग में व्यस्त थीं, इसलिए वह कुछ खास नहीं कर सके।

समय 

शादी के बाद विक्की की जिंदगी में क्या बदला?

शादी के बाद जिंदगी में आए बदलाव पर विक्की ने कहा कि अब दोनों की दिनचर्या दोनों मिलकर तय करते हैं, जिससे वे एक-दूसरे के लिए समय निकाल सकें। उन्होंने कहा, "शादी के 10-15 दिन बाद एहसास होता है कि आपको एक-दूसरे के लिए समय नहीं मिला। इसलिए आपको साथ में बैठकर योजना बनानी पड़ती है।" उन्होंने आगे कहा, "आपको समझना होता है कि यह कोई 9-5 काम नहीं है। आपकी शनिवार-रविवार छुट्टी नहीं है।"

पसंद-नापसंद

कियारा को सिद्धार्थ की यह बात है पसंद

रैपिड फायर राउंड में कियारा ने बताया कि वह सिद्धार्थ के बारे में क्या पसंद, क्या सहन और क्या नापसंद करती हैं। उन्होंने कहा, "जिस तरह से वे लोगों को अहमियत देते हैं, मुझे वो पसंद है। उनके बारे में मुझे सहन ये करना पड़ता है कि तैयार होते वक्त वह मुझे बहुत तनाव देते हैं। वह तैयार नहीं होते हैं और मैं तनाव महसूस करने लगती हूं। नापसंद करने वाली उनमें कोई बात नहीं है।"

शाहरुख खान

विक्की ने शाहरुख के साथ शूटिंग का किस्सा

शो में विक्की ने 'डंकी' की शूटिंग का भी एक किस्सा बताया। एक दिन शूटिंग पर शाहरुख खान नहीं आ सके थे और उन्हें उनके बॉडी डबल के साथ शूटिंग करनी पड़ी। उसके बाद शाहरुख ने उन्हें मैसेज भेजा, "विक्की मैं माफी चाहता हूं कि मैं नहीं आ सका, हम वो शॉट फिर से करेंगे।" विक्की ने उन्हें बताया कि इसकी जरूरत नहीं है, लेकिन वह नहीं माने। अगले दिन सेट पर उन्हें शॉट देखने के बाद ही तसल्ली हुई।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

विक्की और कैटरीना ने दिसंबर 2021 में राजस्थान के सवाई माधौपुर में सात फेरे लिए थे। उनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। कियारा और सिद्धार्थ ने इसी साल फरवरी में जैसलमेर में शादी रचाई थी। दोनों 'शेरशाह' की शूटिंग के समय नजदीक आए थे।