पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' का गाना 'हिंदू तन-मन' जारी, कैलाश खेर ने दी आवाज
क्या है खबर?
पंकज त्रिपाठी मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'मैं अटल हूं' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म में अभिनेता देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन पर्दे पर उतारने वाले हैं।
अब पंकज ने 'देश पहले' और 'राम धुन' के बाद 'मैं अटल हूं' का तीसरा गाना 'हिंदू तन-मन' जारी कर दिया है, जिसे कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी है।
इस गाने के बोल अटल की कविता 'हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन' से लिखे गए हैं।
मैं अटल हूं
19 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
पंकज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'हिंदू तन-मन' गाना साझा करते हुए लिखा, 'श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जिस कविता को आपने प्यार दिया है। अब वह पेश है सुरीले अंदाज में।'
'मैं अटल हूं' का निर्देशन रवि जाधव ने किया है। यह फिल्म 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में पीयूष मिश्रा और दया शंकर पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म उल्लेख एनपी की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित होगी।