'मैदान': दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हुए अजय देवगन, सामने आए संभावित आंकड़े
अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'मैदान' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी प्रियामणि के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है और खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में अच्छा कारोबार किया था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 'मैदान' पहले दिन अच्छा कारोबार कर सकती है। आइए जानते हैं क्या कहते हैं कमाई के संभावित आंकड़े।
ऑनलाइन लीक होने के बाद कमाई पर पड़ सकता है असर
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'मैदान' पहले दिन टिकट खिड़की पर 10 से 12 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, यह फिल्म रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'मैदान' टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है। फिल्म की कमाई प्रभावित हो सकती है।
फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की कहानी है 'मैदान'
'मैदान' की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी। इस दौर को भारतीय फुटबॉल का 'स्वर्ण युग' कहा जाता है। बॉक्स ऑफिस पर 'मैदान' का सामना अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से है। इसके अलावा कृति सैनन, तब्बू और करीना कपूर की फिल्म 'क्रू' भी इन दिनों दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है।