'मैदान' की दैनिक कमाई में आया उछाल, 'बड़े मियां छोटे मियां' का हाल भी जान लीजिए
क्या है खबर?
अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'मैदान' का खुमार चौथे सप्ताह में भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
इस फिल्म में पहली बार अजय देवगन और प्रियामणि की जोड़ी बनी है। फिल्म की कहानी और तमाम सितारों की अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
वीकेंड पर 'मैदान' ने बॉक्स ऑफिस पर लंबी छलांग लगाई। लाखों में सिमटी इस फिल्म की कमाई एक बार फिर करोड़ों में कारोबार कर रही है।
मैदान
50 करोड़ रुपये की ओर है 'मैदान' की दैनिक कमाई
अब 'मैदान' की 25वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे रविवार को इस फिल्म ने 1.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 48.40 करोड़ रुपये हो गया है।
'मैदान' की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी।
बड़े मियां छोटे मियां
'बड़े मियां छोटे मियां' ने 25वें दिन कमाए इतने लाख रुपये
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'मैदान' के मुताबिक हाल-बेहाल है।
फिल्म की कमाई लाखों में सिमटी हुई है।
सैकनिल्क के मुताबिक, 25वें दिन यानी चौथे मंगलवार 'बड़े मियां छोटे मियां' ने 70 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 63.75 करोड़ रुपये हो गया है।
इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा और अलाया एफ भी हैं।