
'मैदान': प्रियामणि ने की अजय देवगन की तारीफ, बताया शाहरुख खान से कैसे अलग
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा की शानदार अभिनेत्री प्रियामणि अब हिंदी सिनेमा के दर्शकों के बीच पहचान बनाने में लगी हुई हैं।
पिछले साल शाहरुख खान की 'जवान' और इस साल 'आर्टिकल 370' में काम कर तारीफ लूटने वाली प्रियामणि अब अजय देवगन के साथ 'मैदान' की रिलीज की तैयारियों में जुटी हैं।
अभिनेत्री अजय के साथ स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं। अब प्रियामणि ने अजय के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की।
बयान
आंखों से बोलते हैं अजय देवगन- प्रियामणि
उन्होंने इतने वरिष्ठ अभिनेता के साथ स्क्रीन साझा करने के अपने अनुभव को बेहतरीन बताया और अजय की जमकर तारीफ की। उन्होंने अजय के बारे में कहा कि वह अलग हटकर इंसान हैं। वह बेहद शानदार अभिनेता हैं और वह अपनी आंखों से बहुत कुछ कह जाते हैं।
अभिनेत्री ने बताया, "मुझे शूटिंग का समय याद है, जिसमें वह भावनात्मक दृश्यों में बिना बोले आंखों से बहुत कुछ कह जाते थे। उनकी बॉडी लैग्वेज, उनके भाव बहुत कुछ कहते हैं।"
विस्तार
शाहरुख और अजय के बीच है अंतर
प्रियामणि के अनुसार, अजय ने जिस तरह से रहीम साहब को पर्दे पर जीवंत किया है, वह बहुत शानदार है।
अजय के बारे में बात करने के बाद प्रियामणि ने एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जवान' में शाहरुख के साथ स्क्रीन साझा करने के बारे में भी याद किया। वह बोलीं, "शाहरुख भी अपनी आंखों से भावनाओं को प्रकट करते हैं, लेकिन उन्हें इसे करने का तरीका बहुत अलग है। वह भावनाओं को बहुत अलग तरीके से व्यक्त करते हैं।"
आलोचक
अपने अभिनय की आलोचक रही हैं प्रियामणि
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी प्रियामणि ने बताया कि इसे जीतने के बाद उन्होंने अपने ऊपर बेहतर भूमिकाएं और फिल्में करने का दवाब महसूस नहीं किया है। दरअसल, वह कहती हैं कि वह अपने अभिनय को खुद भी आलोचक की नजर दे देखती हैं।
इसके पीछे का कारण साझा करते हुए, अभिनेत्री ने कहा, "ऐसा इसलिए है क्योंकि जब मैं खुद को देखती हूं, तो मुझे लगता है कि मैं एक दृश्य को थोड़ा बेहतर तरीके से निभा सकती थी।"
जानकारी
इस फिल्म के लिए जीता राष्ट्रीय पुरस्कार
प्रियामणि को तमिल फिल्म 'पारुथिवीरन' में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी। आमीर निर्देशित इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार कार्थी मुख्य भूमिका में थे। यह कार्थी की डेब्यू फिल्म थी।
खुश
अपने काम से संतुष्ट हैं प्रियामणि
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रियामणि ने कहा, "पुरस्कार जीतने के बाद मेरे ऊपर एक जिम्मेदारी थी और मैं उन फिल्मों के चयन को लेकर स्पष्ट थी। चाहे फिर वह एक फिल्म हो, गाना हो और फिर डांस नंबर हो, मुझे पता था कि मुझे क्या करना चाहिए। मैं उन किरदारों को निभाना चाहती हूं, जो फिल्म में कुछ अहमियत रखे। अगर ऐसा होता है तो मुझे दिक्कत नहीं है और मैं अपने काम से संतुष्ट हूं।"
मैदान
सैयद अब्दु रहीम की जिंदगी पर बनी है 'मैदान'
'मैदान' कोच सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी पर आधारित है, जो 1952 और 1962 के बीच भारतीय फुटबॉल टीम के कोच थे। इस दौर को फुटबॉल के लिए भारत का स्वर्ण युग कहा जाता है।
अमित रविंद्रनाथ शर्मा निर्देशित फिल्म में अजय और प्रियामणि के अलावा गजराज राव और बंगाली अभिनेता रूद्रनील घोष अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह फिल्म 10 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।