अब पर्दे पर दिखेगी नेता मुलायम सिंह की जिंदगी, देखिए फिल्म का टीजर
क्या है खबर?
लॉकडाउन की वजह से पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने फिलहाल अपनी फिल्मों की शूटिंग और रिलीज डेट रोकी हुई है। वहीं दूसरी ओर अब इस समय में भी एक नई फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है।
बता दें कि बॉलीवुड में पिछले काफी वक्त से बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा है।
ऐसे में अब भारत के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की जिंदगी को पर्दे पर उतारा जा रहा है।
टीजर
शानदार है फिल्म का टीजर
फिल्म के टीजर में मुलायम सिंह की शुरुआती जिंदगी को दिखाया गया है।
उन्हें हमेशा से ही पहलवानी का शौक था, इसलिए टीजर में भी इसकी झलक देखने को मिल रही है।
1 मिनट 23 सेकंड के इस टीजर में एक शख्स अखाड़े में सभी पहलवानों को धूल चटाते हुए नजर आ रहे है।
बैकग्राउंड में अभिनेता रजा मुराद की आवाज इस टीजर को और दमदार बना रही है।
इस बायोपिक का नाम 'मैं मुलायम सिंह यादव' है।
स्टोरी लाइन
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
फिल्म में एक ऐसे स्कूल शिक्षक की कहानी को दिखाया जाएगा जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक का कठिन सफर तय करता है।
एक साधारण से किसान का बेटा होने पर भी उसने हार न मानते हुए दिग्गज नेताओं के बीच रास्ता बनाया।
शायद इसीलिए इसके टीजर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'यह एक किसान के बेटे की प्रेरणादायक कहानी है जो एक राज्य का सबसे बड़ा नेता बन जाता है।'
स्टार कास्ट
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
सुवेंदु राज घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमित सेठी को मुलायम सिंह यादव का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है।
उनके अलावा इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, सुप्रिया कर्णिक, सयाजी शिंदे, सना अमीन शेख और जरीना वहाब जैसे सितारे भी अहम भूमिकाएं अदा कर रहे हैं।
वहीं इस फिल्म में तोषी और शरिब ने संगीत दिया है।
फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
बायोपिक
राजनेताओं पर बन रही हैं फिल्में
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव पहले ऐसे नेता नहीं हैं जिनकी जिंदगी को पर्दे पर उतारा जा रहा है।
उनसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पर भी कई बायोपिक फिल्म बन चुकी है।
वहीं तमिलनाडू की दिवंगत मुख्यमंत्री जयलिलता की जिंदगी पर बनी फिल्म 'थलाइवी' भी जल्द ही दर्शकों के सामने पेश होगी।
जिसमें अभिनेत्री कंगना रनौत को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।