OMG! क्या 'बिग बॉस' शो स्क्रिप्टेड है? माहिरा शर्मा ने किया खुलासा
क्या है खबर?
सलमान खान की होस्टिंग वाला शो 'बिग बॉस 13' को खत्म हुए काफी दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब भी शो और इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर कई ऐसी खबरें आती रहती हैं।
अब जो खबर आई है उसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। अगर कहा जाए कि बिग बॉस स्क्रिप्टेड है तो क्या आप इस पर यकीन करेंगे?
दरअसल, शो की कंटेस्टेंट रह चुकी माहिरा शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है।
खुलासा
माहिरा ने बताया क्या था स्क्रिप्टेड
हाल ही में माहिरा ने कोईमोई को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बिग बॉस के घर में अपने लंबे सफर को लेकर खुलकर बात की है।
उन्होंने इस दौरान पारस के धाबड़ा के साथ अपनी नजदीकियों पर भी चर्चा करने के साथ शो में इस्तेमाल किए अपने शब्द "मैं रईस हूं" कहने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने को लेकर भी बात की।
उन्होंने खुलासा किया कि यह सब स्क्रिप्टेड था।
खुलासा
माहिरा ने बताया कौन सी बातें होती हैं स्क्रिप्टेड
एक ट्रोलर का जवाब देते हुए माहिरा ने कहा, "मुझे लगता है यह बहुत ट्रोल हो रहा है और टिक-टॉक पर भी काफी चल रहा है। आप लोगों को शायद पता नहीं होगा कि बिग बॉस का पूरा शो बिल्कुल वास्तविक है। लेकिन जब हम घर के अंदर एंट्री करते हैं तो अपना परिचय देने के लिए हमें एक स्क्रिप्ट दी जाती है। यह बात (मैं रईस हूं) मेरी स्क्रिप्ट में लिखी हुई थी।"
बयान
सलमान खान के सामने बोलने पड़ते हैं डायलॉग्स
माहिरा ने आगे कहा, "मैं अपने बारे में कभी नहीं कहती कि मैं 'रईस हूं वैसे भी, दिल से भी।' आपको वही बोलना होता है जो आपकी स्क्रिप्ट में लिखा होता है। क्योंकि स्टेज पर हम पहली बार सुपरस्टार सलमान खान से मिलते हैं और उनके साथ कुछ डायलॉग्स बोलने होते हैं। इसलिए उन्हें लिखा जाता है। हां, लेकिन मैं दिल से आपकी सोच से भी बहुत ज्यादा रईस हूं।"
जानकारी
माहिरा ने बताई पारस के साथ अपनी दोस्ती
माहिरा ने पारस को 'पप्पू' कहे जाने पर भी ट्रोलर्स को कहा "शो में शहनाज भी सिद्धार्थ के साथ थी, रश्मि देवोलीना के साथ रहीं और असिम हीमांशी के साथ ही था। अगर दोस्ती को दोस्ती का ही नाम दिया जाए तो बेहतर है।"